हरियाणा के फिरोजपुर झिरका के क्रिकेट बॉल को लेकर बवाल, दो पक्षों में जमकर चले ईंट और पत्थर Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Nuh News: हरियाणा के नूंह के महू चोपड़ा में कय्यूम और फकरू के बीच बच्चों की क्रिकेट गेंद को लेकर विवाद हिंसक हो गया, दोनों पक्षों में पथराव हुआ, पुलिस ने स्थिति संभाली, कोई गंभीर चोट नहीं आई. हालांकि, वीडियो में सामने आया है कि दो पक्ष घरों की छतों से पत्थर फेंकते रहे, फिलहाल, केस दर्ज नहीं किया गया है.

ख़बरें फटाफट

नूंह. हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका सदर थाना क्षेत्र के महू चोपड़ा इलाके में दो पक्षों के बीच एक छोटे से विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों की भारी भीड़ सड़क पर आमने-सामने हो गई और जमकर ईंट-पत्थरों से पथराव किया गया.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे के समय महू चोपड़ा पर दुकानदार कय्यूम पुत्र हाजी रहमत और दूसरे पक्ष के फकरू पुत्र आमीन दोनों महू चोपड़ा के निवासी और दुकानदार के बीच क्रिकेट खेल रहे बच्चों की गेंद को लेकर आपसी कहासुनी हो गई. यह मामूली झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के समर्थक जुट गए और सड़क पर पथराव शुरू हो गया.

वीडियो में एक पक्ष के लोग छतों से भी पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. हालांकि, पुलिस के मुताबिक घटना में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है. स्थानीय पुलिस पहले ही मौके पर पहुंच गई है और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस स्वतः संज्ञान में लेकर जांच कर रही है. यदि कोई पक्ष शिकायत दर्ज कराता है तो निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.पुलिस ने क्षेत्र में नियंत्रण कर लिया है, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो. स्थानीय लोग शांति बनाए रखने की अपील कर रहे है.

About the Author

authorimg

Vinod Kumar Katwal

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K…और पढ़ें

homeharyana

क्रिकेट बॉल को लेकर बवाल, दो पक्षों में टकराव, जमकर चले ईंट और पत्थर

[ad_2]