in

हरियाणा के नए गवर्नर चंडीगढ़ राजभवन पहुंचे: बोले- मैं विपक्ष के सुझावों को भी सुनूंगा, 21 को लेंगे शपथ; बंडारू दत्तात्रेय की जगह बनाए – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा के नए गवर्नर चंडीगढ़ राजभवन पहुंचे:  बोले- मैं विपक्ष के सुझावों को भी सुनूंगा, 21 को लेंगे शपथ; बंडारू दत्तात्रेय की जगह बनाए – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के नए गवर्नर असीम घोष आज चंडीगढ़ राजभवन पहुंच गए। प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने उनका चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, हरियाणा के महान लोगों के लिए कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। म

.

असीम घोष 21 जुलाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। राजभवन में इसको लेकर समारोह आयोजित किया जाएगा। घोष को बंडारू दत्तात्रेय की जगह हरियाणा का नया गवर्नर लगाया गया है। पश्चिम बंगाल में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. असीम कुमार घोष हरियाणा के नये राज्यपाल होंगे। एक नवंबर 1966 को अस्तित्व में आए हरियाणा में प्रो. असीम घोष प्रदेश के 19वें राज्यपाल के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं असीम घोष

प्रो. असीम घोष 1999 से लेकर 2002 तक पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। वे मूल रूप से हावड़ा के रहने वाले हैं। घोष से पहले बीरेंद्र नारायण चक्रवर्ती और हरी आनंद बरारी भी बंगाल के थे।उन्होंने जून 2013 में हावड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ा था। यह सीट तृणमूल कांग्रेस की सांसद अंबिका बनर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी। असीम घोष उपचुनाव हार गए थे।

वाजपेयी के चहेते थे असीम घोष

असीम कोलकाता के मनिंद्र चंद कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर रहे हैं। असीम ने पश्चिम बंगाल में संघ और बीजेपी की जड़ें जमाने में अहम भूमिका निभाई है। अभी पश्चिम बंगाल में पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में रहकर घोष भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में मंत्री रहे तपन सिकदर असीम को राजनीति में लाए थे।

वाजपेयी ने ही घोष की निपुणता को देखते हुए पश्चिम बंगाल में भाजपा की कमान सौंपी थी। पार्टी के भीतर एक बुद्धिजीवी चेहरे के रूप में घोष की पहचान है।

बंडारू दत्तात्रेय की लेंगे जगह

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और राज्य के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विपरीत परिस्थितियों में भी राष्ट्रवाद को प्रखरता से व्यक्त करने वाले शिक्षाविद् प्रोफेसर असीम घोष के राज्यपाल बनने से प्रदेश का चंहुमुखी विकास में योगदान बढ़ेगा।

बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय के कार्यकाल के दौरान हरियाणा में कई राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं। पूर्व भाजपा-जजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जजपा द्वारा समर्थन वापसी, मनोहर मंत्रिमंडल का इस्तीफा, नायब मंत्रिमंडल का गठन और प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार बनी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बंडारू दत्तात्रेय ने ही करवाया था।

[ad_2]
हरियाणा के नए गवर्नर चंडीगढ़ राजभवन पहुंचे: बोले- मैं विपक्ष के सुझावों को भी सुनूंगा, 21 को लेंगे शपथ; बंडारू दत्तात्रेय की जगह बनाए – Haryana News

कैलिफोर्निया में कार सवार ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ाई:  ​​​​​​​20 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर; अभी तक हादसे की वजह क्लियर नहीं Today World News

कैलिफोर्निया में कार सवार ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ाई: ​​​​​​​20 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर; अभी तक हादसे की वजह क्लियर नहीं Today World News

हिसार-चंडीगढ़ फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण कैंसिल:  शुक्रवार को नहीं उड़ सका प्लेन, 3 पैसेंजर ने बुक करवाई थी टिकट – Hisar News Chandigarh News Updates

हिसार-चंडीगढ़ फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण कैंसिल: शुक्रवार को नहीं उड़ सका प्लेन, 3 पैसेंजर ने बुक करवाई थी टिकट – Hisar News Chandigarh News Updates