in

हरियाणा के किसानों ने ट्रैक्टर रैली में पहुंचकर सरकार को दिखाया आइना : जिंदा Latest Haryana News

हरियाणा के किसानों ने ट्रैक्टर रैली में पहुंचकर सरकार को दिखाया आइना : जिंदा Latest Haryana News

[ad_1]

#

गणतंत्र दिवस के अवसर  किसान नेता व किसान ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए। 

सिरसा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश के किसानों ने अलग-अलग शहरों में आक्रोश पूर्वक ट्रैक्टर मार्च रैली निकाली। रानियां की अनाज मंडी में विभिन्न संगठनों के नेताओं व राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हरजिंद्र सिंह जिंदा नानूआना के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली गई।

Trending Videos

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता हरजिंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों के साथ एमएसपी को लेकर धोखा किया है। इसके विरोध में किसान संगठन ने गणतंत्र दिवस पर आक्रोश रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि एमएसपी सहित कई अन्य अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहे हैं।

हरियाणा व पंजाब के किसानों ने खनौरी बॉर्डर पर पक्का धरना लगाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन-2 की एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित केंद्र सरकार की ओर से मानी हुई सभी मांगों को लागू करवाने के लिए सभी सरकार का विरोध कर रहे हैं। किसान आंदोलन-2 के आह्वान पर व सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को ध्यान में रखते हुए हर किसान का ट्रैक्टर सड़कों पर नजर आया।

किसान नेता ने कहा कि सरकार की ओर से एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए 346 दिनों से खनौरी, शंभू व रतनपुरा बॉर्डरों पर किसान धरने पर हैं, लेकिन सरकार को इस बात की कोई परवाह नहीं है।

खनौरी मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल 60 दिनों से आमरण-अनशन पर बैठे हुए हैं। किसानों के प्रति सरकार के नकारात्मक रवैये को देखते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाल गया। हरजिंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार चुनावी लाभ लेने के लिए किसानों के साथ झूठा वायदा किया। मगर इस समय सरकार अपने ही वायदों को भुला रही है, जिसका आने वाले समय में सरकार को पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा।

[ad_2]
हरियाणा के किसानों ने ट्रैक्टर रैली में पहुंचकर सरकार को दिखाया आइना : जिंदा

VIDEO : सोनीपत में अमर उजाला फाउंडेशन व मां भारती रक्तवाहिनी की ओर से गणतंत्र दिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में अमर उजाला फाउंडेशन व मां भारती रक्तवाहिनी की ओर से गणतंत्र दिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर Latest Haryana News

Fatehabad News: फतेहाबाद से दोपहर के समय चंडीगढ़ के लिए नई बस सेवा शुरू  Haryana Circle News

Fatehabad News: फतेहाबाद से दोपहर के समय चंडीगढ़ के लिए नई बस सेवा शुरू Haryana Circle News