{“_id”:”67682474187bf3170b06713a”,”slug”:”panchayat-bans-liquor-and-dj-at-weddings-in-chaugame-village-of-rohtak-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हरियाणा के इस गांव में नहीं बजेगा DJ: पंचायत ने लगाई रोक, शादी पर न बंटेगी शराब न बजेगा डीजे, नियम तोड़ा…”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
dj demo, dance demo, bar demo – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हरियाणा में एक ग्राम पंचायत ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। शादी समारोह में डीजे पर डांस नहीं होगा। इतना ही नहीं पंचायत के गांवों में शादी या अन्य किसी समारोह में शराब भी नहीं बंटेगी और डीजे भी नहीं बजेगा। यह फैसला हरियाणा के रोहतक के गांव में लिया गया है।
Trending Videos
नशा मुक्ति और डीजे पर रोक के लिए रविवार को कारौर की बड़ी चौपाल में मलिक चौगामे की पंचायत हुई। इसमें करौर, कल्हावड, गांधरा और अटायल शामिल हैं। इसकी अध्यक्षता अटायल के पूर्व सरपंच रामफल मलिक लीलू ने की। पंचायत में नशे और डीजे पर रोक लगाने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। इस बारे में जल्दी ही चारों गावों में मुनादी करवाई जाएगी।
अध्यक्ष की अनुमति लेकर गांव करौर के सरपंच महिपाल मलिक ने विवाह या अपने ट्रैक्टरों पर खेत में जाते हुए या सड़कों पर चलते हुए अश्लील गाने बजाने पर रोक लगाने की मांग की। बुजुर्गों और महिलाओं की आपत्ति के चलते यह मांग उठाई गई। उन्होंने सामाजिक मर्यादाओं का जिक्र करते हुए चारों गांवों के पंचायतियों से अनुरोध किया कि गांव में ट्रैक्टरों पर लगे डीजे पर बजने वाले अश्लील गानों पर तुरंत रोक लगाई जाए। बहु-बेटियों के मान-सम्मान को ध्यान में रखते हुए अश्लील गानों के बजाने पर रोक लगाई जाए। इसकी मुनादी कराई जाए। इसका सभी ने समर्थन किया।
मलिक खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने चारों गांव की पंचायतों और चौपाल में उपस्थित जन समूह से अनुरोध किया कि वे युवाओं को नशे रूपी महामारी से बचाए। युवा नशे के दलदल में फंस रहे हैं। टोलियों में पार्टी के नाम पर शराब का सेवन करते हैं। नई पीढ़ी को नशे की दलदल में फंसकर बर्बाद होने से बचाने के लिए शादी या अन्य समारोह में शराब न परोसी जाए। इस पर सामाजिक रोक लगाई जाए।
नियम तोड़ने पर होगी सामाजिक दंड की कार्रवाई
गांव में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पर रोक लगाने की मुनादी कराई जाए। सार्वजनिक स्थानों पर नशे करते या पार्टी करते मिलने पर सामाजिक दंड की कार्रवाई की जाए।
चार गांवों की इस पंचायत में मलिक चौगामा प्रधान एवं गांधरा के सरपंच योगेश मलिक, करौर के सरपंच महिपाल मलिक, खरावड़ के सरपंच एडवोकेट दीपक मलिक अटायल के कार्यवाहक सरपंच समाजीत मलिक, खरावड़ के पूर्व सरपंच विजेंद्र मलिक, जिला पार्षद धीरज मलिक, डॉ. जिले सिंह मलिक, अशोक मलिक, सूबेदार रामकुमार मलिक, राजवीर मलिक सतवीर मलिक, करौर के पूर्व सरपंच जगदीश मलिक समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
[ad_2]
हरियाणा के इस गांव में नहीं बजेगा DJ: पंचायत ने लगाई रोक, शादी पर न बंटेगी शराब न बजेगा डीजे, नियम तोड़ा…