हरियाणा के आगे बढ़ने से जलता है पंजाब: जेपी दलाल


ख़बर सुनें

भिवानी। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दावा किया कि हरियाणा में विजेता जिला परिषद व पंचायत समिति के पार्षद भाजपा के हैं। साथ ही आरोप लगाया कि पंजाब के लोग हरियाणा के विकास को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। वहीं, आम आदमी पार्टी को सबसे झूठा बताते हुए कहा कि आप का कोई भविष्य नहीं।
कृषि मंत्री जेपी दलाल सोमवार को भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान नवनिर्वाचित जिला पार्षद उनसे मिलने पहुंचे और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया। जेपी दलाल ने कहा जिला परिषद व पंचायत समिति के ज्यादातर विजेता पार्षद भाजपा के हैं। उन्होंने सभी विजेता व हारे हुए पार्षदों से तनातनी रखने की बजाय एक होकर गांवों का विकास करने की अपील की। वहीं, पंजाब के सभी राजनीतिक दलों द्वारा चंडीगढ़ पर अपना हक जताने पर पलटवार किया और कहा कि आज हरियाणा हर मामले में पंजाब से आगे निकल चुका है। पंजाब के लोग हरियाणा की तरक्की को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। ऐसे में पंजाब के लोग हरियाणा के खिलाफ मानसिकता रखते हुए ऐसी गलत बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं, गुजरात में भाजपा के घोषणा पत्र में छात्रों को फ़्री स्कूटी देने के वादे को विपक्ष द्वारा फ्री की रेवड़ी कल्चर से जोड़ने पर कहा कि सरकारी खजाने को देखते हुए जन कल्याण की योजना बनाना गलत नहीं। संसाधन न होने पर केवल चुनाव जीतने के लिए झूठी घोषणा करना गलत होता है।
कृषि मंत्री ने दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम न होने पर कहा कि नाम आता तो आप कहते झूठा है। उन्होंने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग कोई सरकारी सुविधा न लेने का दावा करते थे वो आज हवाई जहाज लेकर चलते हैं और जेल में फाइव स्टार सुविधा ले रहे हैं। जेपी ने कहा कि आप झूठ बोलने वाली पार्टी है और इसका कोई भविष्य नहीं।

भिवानी। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दावा किया कि हरियाणा में विजेता जिला परिषद व पंचायत समिति के पार्षद भाजपा के हैं। साथ ही आरोप लगाया कि पंजाब के लोग हरियाणा के विकास को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। वहीं, आम आदमी पार्टी को सबसे झूठा बताते हुए कहा कि आप का कोई भविष्य नहीं।

कृषि मंत्री जेपी दलाल सोमवार को भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान नवनिर्वाचित जिला पार्षद उनसे मिलने पहुंचे और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया। जेपी दलाल ने कहा जिला परिषद व पंचायत समिति के ज्यादातर विजेता पार्षद भाजपा के हैं। उन्होंने सभी विजेता व हारे हुए पार्षदों से तनातनी रखने की बजाय एक होकर गांवों का विकास करने की अपील की। वहीं, पंजाब के सभी राजनीतिक दलों द्वारा चंडीगढ़ पर अपना हक जताने पर पलटवार किया और कहा कि आज हरियाणा हर मामले में पंजाब से आगे निकल चुका है। पंजाब के लोग हरियाणा की तरक्की को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। ऐसे में पंजाब के लोग हरियाणा के खिलाफ मानसिकता रखते हुए ऐसी गलत बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं, गुजरात में भाजपा के घोषणा पत्र में छात्रों को फ़्री स्कूटी देने के वादे को विपक्ष द्वारा फ्री की रेवड़ी कल्चर से जोड़ने पर कहा कि सरकारी खजाने को देखते हुए जन कल्याण की योजना बनाना गलत नहीं। संसाधन न होने पर केवल चुनाव जीतने के लिए झूठी घोषणा करना गलत होता है।

कृषि मंत्री ने दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम न होने पर कहा कि नाम आता तो आप कहते झूठा है। उन्होंने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग कोई सरकारी सुविधा न लेने का दावा करते थे वो आज हवाई जहाज लेकर चलते हैं और जेल में फाइव स्टार सुविधा ले रहे हैं। जेपी ने कहा कि आप झूठ बोलने वाली पार्टी है और इसका कोई भविष्य नहीं।

.


What do you think?

किरोड़ी लाल पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण से मिले, बोले-अपमान का बदला लेंगे; जानें मामला

Sonipat News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दादा-पौत्री की मौत, दूसरी पौत्री घायल