in

हरियाणा की 3 इंटरनेशनल महिला पहलवान डोप में फंसी: रीतिका हुड्‌डा, नितिका और मुस्कान के सैंपल पॉजीटिव; तीनों पर एजेंसी ने लगाया प्रतिबंध – Panipat News Today Sports News

हरियाणा की 3 इंटरनेशनल महिला पहलवान डोप में फंसी:  रीतिका हुड्‌डा, नितिका और मुस्कान के सैंपल पॉजीटिव; तीनों पर एजेंसी ने लगाया प्रतिबंध – Panipat News Today Sports News

[ad_1]

हरियाणा की तीन इंटरनेशनल महिला पहलवान डोप केस में फंस गई हैं। देश की जानी मानी रेसलर रीतिका हुड्‌डा, मुस्कान नांदल और नितिका के डोप टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं। तीनों हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली हैं। डोप टेस्ट सैंपल पॉजिटिव मिलने से इनकी मुश्किलें

.

देश की पहली अंडर-23 विश्व चैंपियन और पेरिस ओलिंपियन रोहतक की रीतिका हुड्डा, एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली मुस्कान, अंडर-20 एशियाई चैंपियनशिप की विजेता नीतिका डोप पॉजिटिव पाई जाने पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने तीनों पहलवानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रीतिका बीते वर्ष हेवीवेट वर्ग (76 किलो) के लिए ओलिंपिक क्वालिफाई करने वाली देश की पहली महिला पहलवान हैं।

सैंपल में प्रतिबंधित सल्फोन पाया गया जानकारी के मुताबिक, रीतिका का सैंपल मार्च में हुए चयन ट्रायल के दौरान लिया गया था। उनके सैंपल की विदेशी लैब में दोबारा हुई टेस्टिंग में वह पॉजिटिव पाए गए हैं। मुस्कान का 13 मई की दिल्ली में राष्ट्रीय शिविर में आउट ऑफ कंपटीशन सैंपल लिया गया, जिसमें GW 1516 नामक प्रतिबंधित सल्फोन पाया गया है। नितिका भी इस सूची में हैं। नाडा (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) ने उनकी रिपोर्ट देख ली है।

समय-समय पर होता रहता है डोप टेस्ट

डोपिंग एक प्रकार का टेस्ट होता है, जो खिलाड़ियों पर किया जाता है। डोपिंग खेल प्रतियोगिताओं में दूसरों पर बढ़त हासिल करने के लिए कृत्रिम और अक्सर अवैध पदार्थों का सेवन करने की क्रिया है। खिलाड़ियों को कृत्रिम शक्ति बढ़ाने के लिए मनाई है, क्योंकि ये खेल नियमों के विरूद्ध है। इसलिए समय-समय पर डोपिंग टेस्ट किया जाता है।

[ad_2]
हरियाणा की 3 इंटरनेशनल महिला पहलवान डोप में फंसी: रीतिका हुड्‌डा, नितिका और मुस्कान के सैंपल पॉजीटिव; तीनों पर एजेंसी ने लगाया प्रतिबंध – Panipat News

हीरो विडा-VX2 ₹15,000 तक सस्ता हुआ, 142km की रेंज मिलेगी:  इलेक्ट्रिक स्कूटर 96 पैसे में 1 किलोमीटर चलेगा, इंट्रोडक्टरी प्राइस ₹44,990 Today Tech News

हीरो विडा-VX2 ₹15,000 तक सस्ता हुआ, 142km की रेंज मिलेगी: इलेक्ट्रिक स्कूटर 96 पैसे में 1 किलोमीटर चलेगा, इंट्रोडक्टरी प्राइस ₹44,990 Today Tech News

अमेरिका को अमीर बना रहे भारतीय प्रवासी:  वहां करीब ₹25 लाख करोड़ टैक्स दे रहे, अमेरिका में इंडिया के सबसे ज्यादा अरबपति Business News & Hub

अमेरिका को अमीर बना रहे भारतीय प्रवासी: वहां करीब ₹25 लाख करोड़ टैक्स दे रहे, अमेरिका में इंडिया के सबसे ज्यादा अरबपति Business News & Hub