[ad_1]
उत्तर पश्चिम रेलवे ने दिसंबर माह में यात्रियों के अतिरिक्त दबाव को देखते हुए हरियाणा से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है। रेलवे ने हरियाणा की 29 ट्रेनों में 78 कोच बढ़ाए हैं।
.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी व गाड़ी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी में 3 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

इन ट्रेनों में बढ़ेंगे एसी कोच
- . गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर रेलसेवा में 2 वातानुकुलित कुर्सीयान व 1 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14719/14720, बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर रेलसेवा में 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर रेलसेवा 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी रहेगी।
- गाड़ी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा में 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी रहेगी।


[ad_2]
हरियाणा की 29 ट्रेनों में बढ़ाए 78 अतिरिक्त डिब्बे: दिसंबर माह के लिए अस्थाई बढ़ोतरी, यात्री कर सकेंगे आरामदायक सफर – Panchkula News

