in

हरियाणा की बेटी बनीं दिल्ली की CM: फतेहाबाद में रेखा गुप्ता के मामा के घर जश्न, ढोल-नगाड़ों संग मनाई खुशी Haryana Circle News

हरियाणा की बेटी बनीं दिल्ली की CM: फतेहाबाद में रेखा गुप्ता के मामा के घर जश्न, ढोल-नगाड़ों संग मनाई खुशी  Haryana Circle News

[ad_1]


मामा के घर जश्न का माहौल
– फोटो : संवाद

विस्तार


दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पदभार संभालने के बाद उनके मामा के घर जश्न का माहौल बन गया। फतेहाबाद के मॉडल टाउन में रहने वाले उनके मामा विनोद गोयल के घर और प्रतिष्ठान पर गुरुवार को खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे ही रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वैसे ही मिठाइयां बांटी गईं और ढोल-नगाड़ों की धुन पर जश्न मनाया गया।

Trending Videos

विनोद गोयल, जो हिसार रोड पर गोयल मशीनरी स्टोर के मालिक हैं, ने बताया कि रेखा गुप्ता उनकी बहन उर्मिला जिंदल और जीजा जयभगवान जिंदल की बेटी हैं। जयभगवान जिंदल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि रेखा गुप्ता का स्वभाव बेहद सरल और मिलनसार है। वह हर किसी की बात ध्यान से सुनती हैं और अगर कोई उनसे फोन पर भी संपर्क करेगा, तो वे अवश्य जवाब देंगी।

परिजनों के मुताबिक, रेखा गुप्ता करीब चार महीने पहले अपनी ममेरी बहन अलीषा गोयल की शादी में फतेहाबाद आई थीं और इससे पहले भी वह अपने मामा के घर आती रही हैं। दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान भी परिवार के लोग उनके समर्थन में दिल्ली गए थे। मुख्यमंत्री बनने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जश्न में भाग लिया और ढोल की थाप पर नाचते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

[ad_2]

VIDEO : दिल्ली की सीएम बनीं रेखा गुप्ता, फतेहाबाद में मामा के घर जश्र का माहौल; जलेबी बांटी  Haryana Circle News

VIDEO : दिल्ली की सीएम बनीं रेखा गुप्ता, फतेहाबाद में मामा के घर जश्र का माहौल; जलेबी बांटी Haryana Circle News

Sim Swap Scam के बढ़ रहे मामले, ऐसे शिकार बनाते हैं स्कैमर्स, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित Today Tech News

Sim Swap Scam के बढ़ रहे मामले, ऐसे शिकार बनाते हैं स्कैमर्स, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित Today Tech News