in

हरियाणा का युवक लेडी SP को बोला-मैं ISI एजेंट हूं: पुलिस पकड़ने आई तो तलवार से अपना गला काटा; भाई वकील, पिता SI रह चुके – Kurukshetra News Chandigarh News Updates

हरियाणा का युवक लेडी SP को बोला-मैं ISI एजेंट हूं:  पुलिस पकड़ने आई तो तलवार से अपना गला काटा; भाई वकील, पिता SI रह चुके – Kurukshetra News Chandigarh News Updates

[ad_1]

LNJP अस्पताल में भर्ती युवक पवित्र सिंह।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन कर खुद को ISI एजेंट बताया। जब कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने इसे मजाक समझकर फोन काट दिया तो उसने पंचकूला पुलिस हेडक्वार्टर तैनात लेडी SP को फोन लगा लिया।

.

उसने लेडी SP के साथ अभद्रता की। यहां तक कि देश और सेना के बारे में भी कई आपत्तिजनक बातें कहीं। इसके बाद एसपी ने ASI के बयानों पर उसके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करवा दिया।

इसके बाद पुलिस रात को ही उसे पकड़ने के लिए घर पहुंच गई। मगर, उसने खुद को अपने घर के कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने बाहर निकलने को कहा तो उसने चाकू और तलवार से खुद के गले और शरीर के अन्य हिस्सों को काट लिया।

करीब 5 घंटे तक पुलिस उसके घर के बाहर बैठी रही। सुबह होने पर दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। लहूलुहान से लथपथ हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फिलहाल, युवक अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के मुताबिक, युवक की इन्हीं हरकतों से तंग आकर उसके रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पिता ने सुसाइड कर लिया था। उसका भाई वकील है, उससे सूचना दी गई थी, लेकिन उसने आने से मना कर दिया।

युवक पवित्र का मकान, जिस पर उसने विदेशी झंडा लगा रखा है।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम।

यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…

  • रात में पुलिस को कॉल कर खुद को ISI एजेंट बताया: पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक विकास नगर का रहने वाला पवित्र सिंह है। उसके पिता गुरमेल सिंह हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे। 8 साल पहले उन्होंने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया था। पवित्र ने गुरुवार की रात करीब 8 बजे डायल-112 पर कॉल किया। उसने खुद को ISI का एजेंट बताया। पुलिस कर्मियों ने मजाक समझ फोन काट दिया। कुछ देर बाद आरोपी ने दोबारा कॉल करके पंचकूला की महिला पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता की। ये अधिकारी पहले कुरुक्षेत्र में DSP रह चुकी हैं। कंट्रोल रूम से इसकी शिकायत थर्ड गेट चौकी में कराई गई।
  • खुद को मकान में बंद किया, पुलिसकर्मी बाहर बैठे रहे: सूचना पर थर्ड गेट चौकी पुलिस युवक को पकड़ने उसके घर पहुंच गई। मगर, युवक ने खुद को घर में बंद कर लिया। आस-पड़ोस से पता चला कि युवक अपने घर पर अकेला रहता है। उसकी हरकतें भी ठीक नहीं हैं। इसलिए पुलिस पूरी रात उसके घर के बाहर बैठी रही, ताकि युवक कहीं फरार न हो जाए।
  • 5 घंटे बाद दरवाजा तोड़कर निकाला: सुबह करीब 10 बजे पुलिस को अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। इसके बाद पुलिस की दूसरी टीम भी मौके पर पहुंची और युवक को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की गई। टीम ने खिड़की से झांक कर देखा तो आरोपी ने खुद को चाकू और तलवार से जख्मी कर लिया था। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को बाहर निकालकर LNJP अस्पताल पहुंचाया।
  • एडवोकेट भाई ने आने से मना किया: युवक जब घर के अंदर बंद था तो पुलिस ने उसके परिवार के बारे में पता किया। मालूम चला कि युवक का एक भाई और है, जो एडवोकेट है। पुलिस ने किसी तरह उसका मोबाइल नंबर अरेंज कर उसे कॉल किया। युवक के भाई ने बताया कि उन्होंने पवित्र को बेदखल कर रखा है। उनका पवित्र से कोई लेना देना नहीं है। उसकी रोजाना कहीं से ना कहीं से शिकायतें आती रहती हैं, इसलिए वे उससे संबंध नहीं रखते। उसने भी विकास नगर आने से मना कर दिया।
  • दो तलवार बरामद, देशद्रोह का केस दर्ज : थर्ड गेट चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ रात को ही देशद्रोह का केस दर्ज कर लिया गया है। उसने अपने घर की दीवार पर अपने खून से काफी कुछ लिखा हुआ है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर भी सैंपल एकत्रित करवाए हैं। अभी युवक का इलाज चल रहा है। फिट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के कब्जे से 2 तलवार, 1 चाकू और नकली पिस्टल बरामद हुई है।
मोहल्ले के लोगों के जानकारी लेती पुलिस।

मोहल्ले के लोगों के जानकारी लेती पुलिस।

पड़ोसी बोले- पूरा साइको है आरोपी मामले को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि पवित्र सिंह साइको किस्म का है। उसकी हरकतें भी इसी तरह की हैं। वो गली से गाड़ी भी तेज स्पीड से चलाकर जाता है। उसने अपनी कार में आगे-पीछे दोनों तरफ कैमरे लगा रखे हैं। कुछ साल पहले उसके पिता ने इन्हीं हरकतों से तंग आकर सुसाइड कर लिया था। पूरी कॉलोनी उससे तंग है। युवक ने अपनी मकान की छत पर विदेशी झंडा भी लगा रखा है।

युवक के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज है। उस वक्त मोहल्ले में ही रहने वाले परिवार से इसने झगड़ा कर लिया था। गाली-गलौज की थी। इसकी सूचना पुलिस को गई थी। पुलिस वाले जब मौके पर पहुंचे तो उनसे भी दुर्व्यवहार किया था। इसी मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था।

शादी नहीं की, जमीन बेचकर करता है शौक पूरे पुलिस के मुताबिक, युवक पवित्र की शादी नहीं हुई है। वह पूरे मकान में अकेला ही रहता है। भाई उसके साथ नहीं रहता। जांच में पता चला है कि पवित्र ने जमीन बेची थी। इससे मिले पैसे से वह अपने शौक पूरे करता है। उसने कार भी ले रखी है।

[ad_2]
हरियाणा का युवक लेडी SP को बोला-मैं ISI एजेंट हूं: पुलिस पकड़ने आई तो तलवार से अपना गला काटा; भाई वकील, पिता SI रह चुके – Kurukshetra News

India-UK Free Trade Agreement: Duty-Free access expected to drive foreign investment into India Business News & Hub

India-UK Free Trade Agreement: Duty-Free access expected to drive foreign investment into India Business News & Hub

Azure claims the JSK1 Gaming Trophy Today Sports News

Azure claims the JSK1 Gaming Trophy Today Sports News