{“_id”:”67a6f5e130ed3e3ee00c093f”,”slug”:”kashmir-chandra-of-haryana-went-to-italy-via-donkey-route-returned-to-his-country-and-started-business-2025-02-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हरियाणा का कश्मीर चंद्र डंकी रूट से गया इटली: घायल होने के बाद वतन लौटकर शुरू किया कारोबार, अब कमा रहा लाखों”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
गांव मानकपुर निवासी कश्मीर चंद्र – फोटो : संवाद
विस्तार
यूरोप के कई देशों में गांव मानकपुर निवासी कश्मीर चंद्र ने 20 साल तक हाड़तोड़ मेहनत की। अधिक कमाई के चक्कर में डंकी रूट के जरिये इटली में प्रवेश किया। इटली में करीब 18 से 19 साल तक खेत-खलिहान में काम किया। हादसे में घायल होने के बाद अपने वतन लौटकर मुर्गी फार्म (पोल्ट्री फार्म) खोला। इस कारोबार के जरिये सालाना करीब 50 लाख रुपये की आमदनी हो जाती है।
Trending Videos
गांव मानकपुर निवासी कश्मीरचंद्र ने बताया कि वह गांव हिजरावां में फर्नीचर का काम करता था। अच्छी कमाई की चक्कर में वर्ष 1994 में वह यूक्रेन चला गया। फिर यहां से फिर पौलेंड पहुंचा। यहां से वह जर्मनी गया। करीब दो साल तक रेस्टोरेंट में काम किया। इसके बाद वह डंकी रूट के जरिये इटली पहुंचा।
यहां पर करीब 18 से 19 साल तक खेतों में काम किया। यहां पर दुर्घटना में घायल होने के बाद वर्ष 2015 में वापस अपने घर आ गया था। यहां पर उसने खेती शुरू की। इसके साथ ही मुर्गी फॉर्म शुरू किया। मुर्गी फॉर्म से उसे अब अच्छी कमाई हो रही है। उसने बताया कि यदि कामयाबी पाने की इच्छा है तो विदेश जाने के स्थान पर देश में ही कारोबार कर युवा अच्छी कमाई कर सकते हैं।
#
[ad_2]
हरियाणा का कश्मीर चंद्र डंकी रूट से गया इटली: घायल होने के बाद वतन लौटकर शुरू किया कारोबार, अब कमा रहा लाखों