in

हरियाणा कांग्रेस MLA की रील में पार्टी को बताया माड़ा: पेटवाड़ की सफाई- वर्करों का फैन पेज, मूसेवाला के गाने का मतलब नहीं पता – Panchkula News Chandigarh News Updates

हरियाणा कांग्रेस MLA की रील में पार्टी को बताया माड़ा:  पेटवाड़ की सफाई- वर्करों का फैन पेज, मूसेवाला के गाने का मतलब नहीं पता – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

नारनौंद से कांग्रेस MLA जस्सी पेटवाड़ के नाम से बने एक सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट की गई ये रील चर्चा में है।

हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन सरकार व विपक्ष की नोक-झोंक को लेकर चर्चा में है। इसके अलावा कांग्रेस के 5 MLA भी चर्चा बटोर रहे हैं। कभी अपने जैकेट के कलर को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पर रील को लेकर।

.

अब नारनौंद से कांग्रेस MLA जस्सी पेटवाड़ के नाम से बने एक सोशल मीडिया पेज पर एक रील चर्चा में है। इसमें कांग्रेस के 4 विधायक एक ही गाड़ी से उतरकर सेशन के लिए विधानसभा में प्रवेश करते दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला का गाना बज रहा है। जिसमें टकसाली, अकाली और कांग्रेस को माड़ा यानी खराब बताया गया है।

सॉन्ग में कांग्रेस को माड़ा बताने के बाद ये वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लगभग 1 लाख 7 हजार व्यूज आने के बाद उस पेज से यह वीडियो पोस्ट डिलीट कर दी गई। हालांकि, कांग्रेस MLA जस्सी पेटवाड़ ने सफाई देते हुए पूरे प्रकरण पर कहा कि उनके नाम से काफी फैन पेज चल रहे हैं। युवा समर्थकों को कई ध्यान नहीं रहता कि कौन सा गाना रील पर नहीं लगाना चाहिए। वे इस तरह की चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।

एक ही गाड़ी से उतर कर आते जस्सी व दूसरे कांग्रेसी विधायक। इसी पर ये गाना बैकग्राउंड में लगाया गया है।

सबसे पहले जानिए, VIDEO पोस्ट में था क्या… 22 सेकेंड का VIDEO हरियाणा विधानसभा के बाहर का है। फॉरच्यूनर गाड़ी से जस्सी पेटवाड़ उतरकर चलते हैं, उनके साथ रोहतक के महम से कांग्रेस MLA बलराम दांगी, सोनीपत के बरौदा से कांग्रेस एमएलए इंदूराज नरवाल व गुहला से MLA देवेंद्र हंस दिखाई दे रहे हैं। चारों एक साथ विधानसभा में प्रवेश करते हैं।

बैकग्राउंड में चल रहे सॉन्ग के बोल हैं- नवें वी आं माड़े, टकसाली वी आ माड़े, आ कांग्रेसी माड़े ते अकाली वी आ माड़े, तुसी चुनिया एहना नू, हिक्का तनदे नी काहतों, आप सब नालों माड़े गल्ल मानदे नीं काहतों, पिछे होया जो भी होया जुबान उते रेहो, जिन्हां नू जिताया माड़ा इहना नू ना केहयो, क्यों रेहना कदे इत्थे बधनी नहीं कदे रेंज, ओही सरकार कले लोकां

जिसका मतलब ये है कि टकसाली, अकाली और कांग्रेस भी खराब हैं। आप लोगों ने इन्हें चुना लेकिन जाने क्यों ये सीना तानते हैं। खुद सबसे बुरे हैं, बात क्यों नहीं मानते। ये सिद्धू मूसेवाला का स्कैपगोट गाने की रील है, जो उसने अपनी विधानसभा चुनाव में हार के बाद लिखा था।

हनुमान बैनीवाल के डायलॉग वाली रील भी वायरल जब सिद्धू मूसेवाला के गाने की रील पर जस्सी पेटवाड़ को ट्रोल किया गया तो एक नई रील उनके इसी पेज पर आई। जिसमें सांसद हनुमान बेनीवाल का डायलॉग है। हनुमान बेनीवाल बाेल रहे हैं कि ये जो लोग मेरे विरोध में बकवास करते घूम रहे हैं, इनका कोई फ्यूचर नहीं है। अभी इन पर मेरी नजर ही नहीं है। जिस दिन में मैं सोच लूंगा कि इनका नुकसान करना है, 24 घंटे भी नहीं लगेंगे।

वीडियो विधानसभा के बाहर का है। उनके साथ रोहतक के महम से कांग्रेस एमएलए बलराम दांगी भी दिखाई दे रहे हैं। जो विधानसभा गेट पर IPS पंकज नैन से हाथ मिलाते हैं।

राजस्थान से सांसद बेनीवाल अपने डायलॉग के लिए फेमस हनुमान बेनीवाल राजस्थान नागौर से 2 बार के सांसद और 4 बार MLA रहे हैं। RLP पार्टी के मुखिया हैं। अपने डायलॉग के लिए फेमस हैं। इनके समर्थक इन्हें बॉस बुलाते हैं। इनकी एक रील पर डायलॉग के चक्कर में एक दिन पहले ही 3 लड़कों को यूपी में पुलिस ने पकड़ा है। बेनीवाल ने लगातार 2 बार रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा की साली एवं बीजेपी कैंडिडेट ज्योति मिर्धा को हराया है।

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्‌डा के साथ हरे रंग की जैकेट में कांग्रेस के 5 MLA।

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्‌डा के साथ हरे रंग की जैकेट में कांग्रेस के 5 MLA।

हरी जैकेट भी बनी थी चर्चा का विषय विधानसभा सेशन के पहले दिन कांग्रेस के 5 विधायकों की ग्रीन जैकेट भी चर्चा का विषय रही थी। विधानसभा कैंपस में ही भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ सभी की एक जैसी जैकेट में फोटो आई तो खूब चर्चा का विषय बनी। इनका तर्क था कि किसानों के मुद्दे उठाएंगे, किसानों का रंग यही होता है। बाद में सोशल मीडिया पर एडिट करके इसके गुलाबी रंग भी दिया गया था।

नेपाल हिंसा के दौरान कांग्रेस एमएलए की विवादित पोस्ट, जो बाद में डिलीट कर दी गई।

नेपाल हिंसा के दौरान कांग्रेस एमएलए की विवादित पोस्ट, जो बाद में डिलीट कर दी गई।

सोशल मीडिया एक्टिव जस्सी, 3 मुख्य विवाद…

  • फेसबुक पर हर एक्टिविटी की सूचना: कांग्रेस MLA जस्सी पेटवाड़ सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं। हर एक्टिविटी की सूचना जस्सी के द्वारा फेसबुक पर दी जाती है। हिसार व भिवानी के एरिया में बाढ़ के दौरान भी उन्होंने अपने काफी वीडियो फेसबुक पर शेयर किए थे।
  • नेपाली क्रांति पर डाली थी विवाद पोस्ट: नेपाल में विद्रोह के हालात की तुलना इशारों-इशारों में भारत से कर दी। विधायक ने पोस्ट में लिखा था कि तानाशाहों सीख लो नेपाल से, वे भी चले थे तुम्हारी तरह… झोला उठाने का मौका भी नहीं मिला। हालांकि, जैसे ही पोस्ट पर लोगों के कमेंट आना शुरू हुए, विधायक ने पोस्ट डिलीट कर दी।
  • दिग्विजय से विवाद पर मिल चुकी धमकी: दिग्विजय चौटाला ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया था। इस पर नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने बुधवार को कमेंट किया था। विधायक ने कमेंट लिखा था- ” है ना कमाल की बात ?? 4.5 साल जमकर माल जोड़ने वाले अब युवाओं को जोड़ेंगे? इस पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।

[ad_2]
हरियाणा कांग्रेस MLA की रील में पार्टी को बताया माड़ा: पेटवाड़ की सफाई- वर्करों का फैन पेज, मूसेवाला के गाने का मतलब नहीं पता – Panchkula News

Ambala News: अब 20 से अधिक ट्यूबवेल का प्राइवेट एजेंसी करेगी रख-रखाव Latest Haryana News

Ambala News: अब 20 से अधिक ट्यूबवेल का प्राइवेट एजेंसी करेगी रख-रखाव Latest Haryana News

Arsenal takes top spot for Christmas as Haaland overtakes Ronaldo”s Premier League goal tally Today Sports News

Arsenal takes top spot for Christmas as Haaland overtakes Ronaldo”s Premier League goal tally Today Sports News