हरियाणा कांग्रेस में फिर कलह: पूर्व विधायक बोले- शेर के पीछे 100 कुत्ते लगे, हिसार सांसद का नाम लिए बिना कहा- वो नकारा आदमी – Hisar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा में पूर्व कांग्रेस विधायक रामनिवास घोड़ेला का विधानसभा चुनाव में हार पर एक बार फिर दर्द झलका। रविवार को बरवाला में मकर संक्रांति को लेकर घोड़ेला ने शक्ति प्रदर्शन किया और मंच से वर्करों के सामने अपनी बात रखी।

.

घोड़ेला ने कहा- “कई बार एक शेर के पीछे 100 कुत्ते लग जाए तो वो हार जाता है। कोई बात नहीं हार गया तो क्या हो गया।” घोड़ेला का इशारा हिसार से सांसद जयप्रकाश की तरफ था। घोड़ेला ने मंच से जयप्रकाश का नाम लिए बिना यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने और 36 बिरादरी ने उसका साथ दिया, मगर वो नकारा हुआ आदमी था। लोगों ने कहा था यह आदमी झूठ बोलता है, उसे वोट नहीं देंगे।

विधानसभा चुनाव में रामनिवास घोड़ेला ने बरवाला से चुनाव लड़ा था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी प्रचार करने के लिए आए थे, लेकिन वह हार गए। घोड़ेला ने सांसद जयप्रकाश पर आरोप लगाए थे। तब उन्होंने कहा था कि जयप्रकाश ने मेरी विधानसभा में 50-50 आदमियों को थापी मार दी। इसकी वजह से गुट बन गए। जिससे मुझे नुकसान हुआ।

बरवाला में अपने वर्करों के बीच से गुजरते पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला। मंच पर कांग्रेस नेता धर्मबीर गोयल, प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा और जिला पार्षद महंत दर्शन गिरी भी मौजूद रहे।

अब जानिए रामनिवास घोड़ेला ने वर्करों से क्या कहा…

  • हम हारे नहीं, वोटों में फर्क रह गया: पूर्व विधायक घोड़ेला ने कहा- अब चुनाव का टाइम नहीं है। हम ऐसा प्रोग्राम हर साल करते हैं। पिछली बार भी मकर संक्रांति पर कार्यक्रम किया था। हजारों लोग आए थे। अबकी बार और ज्यादा लोग आए। मुझसे कई आदमी कह देते हैं कि तुम हार गए। हमने कहा कि कोई बात नहीं फिर क्या होगा। हम हारे नहीं हैं, वोटों में फर्क रह गया। हार तो वो होती है जिसकी जमानत जब्त हो जाए।
  • नुकसान करने वालों को भुगतना होगा: घोड़ेला ने कहा कि 40 हजार वोट मेहनत से अपने भाई को दिए। आपको पता है कि कितना ड्रामा हुआ था इसी स्टेज पर। वो बोला (सांसद जयप्रकाश) मेरी फोटो का बदला जनता लेगी। कुछ नहीं जनता नहीं लेती फोटो का बदला। जनता का बदला आपने ले लिया भाई। जनता को पूरी आस थी कि हमारी कांग्रेस की सरकार बनेगी।
  • जिसने पार्टियां बदलीं उसके सूत आ गई: घोड़ेला ने कहा कि मैं हरियाणा में जहां भी जाता हूं, लोग कहते हैं कि उन्हें बड़ी उम्मीद थी कि सरकार बनेगी। क्या करते, भाई, न आपमें खोट थी, न हममें। अब जिस आदमी ने रोज दल बदले हों, उसे आज यहां पर समर्थन मिल गया, कल उसे कहीं और समर्थन मिल जाएगा तो वहां चुनाव लड़ लेगा। उसे सूत आ गई। मगर हरियाणा की जनता उसे समझ चुकी है। इसलिए आने वाले समय में पता चल जाएगा कि उसने कांग्रेस के लिए क्या किया। इसलिए यह हार-जीत की बात नहीं है।
  • मैंने जनता का प्यार कमाया है: पूर्व विधायक ने कहा कि कई बार कह देते हैं कि रामनिवास तू सबके सुख दुख में जाता है। 16 साल हो गए तूने क्या कमाया। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने आप सबका प्यार कमाया है। एक मैसेज के ऊपर हजारों की संख्या में आ गए यही कमाई है। मगर, जो आदमी (सांसद जयप्रकाश) जीत रहा है उसकी सरकार में जमानत जब्त हो रही है और जमानत जब्त होना छोटी बात नहीं है।
  • 2011 चुनाव में लोगों ने नकारा: उन्होंने कहा कि 2011 के लोकसभा चुनाव में उसकी (सांसद जयप्रकाश) जमानत जब्त हो गई थी, लोगों ने उसे नकार दिया था। अब वो कहता है कि मेरे से बड़ा कोई आदमी नहीं है। आप इसी तरह मेरे साथ खड़े रहना। जल्दी वो दिन आ जाएंगे, फिर वही चुनाव और हम सब। मिलते-जुलते रहना, हौसला रखना। सदा राज किसी का नहीं आएगा। आज बीजेपी का राज है, इससे पहले कांग्रेस का राज था, उससे पहले लोकदल का राज था। ये बदलते रहते हैं। अबकी बार बदलाव जरूरी था।
  • उन्होंने 45 सीट मांगी, 37 मिल गई : घोड़ेला ने कहा कि आपने ऑडियो देखी होगी कि हमें 45 सीटें चाहिए थीं। 45 लोगों से मांगी तो 37 सीटें मिल गईं, वरना लोग तो 70 दे रहे थे। ऐसी लहर कांग्रेस की हरियाणा पार्टी में कहीं नहीं थी। जब हमने 25 सीटें घटा दीं तो 8 औरों ने घटा दीं। ऐसे नहीं होता, अगर जनता जब 70 देती है तो कहना चाहिए कि हमारी 80 आएंगी। मगर कोई बात नहीं, समय आता-जाता रहता है, आप मजबूती से डटे रहना। हमें इसी तरह आगे चलना है, हमें किसी के झूठी थापी नहीं मारनी चाहिए।

रैली में फोटो को लेकर हुआ था विवाद 2024 में विधानसभा चुनाव के बाद रामनिवास घोड़ेला ने यह भी कहा था कि प्रधान जी (सांसद जयप्रकाश) रैली में आकर गए और मेरा जुलूस निकालकर गए। जयप्रकाश ने कहा, ‘मेरी फोटो का बदला जनता लेगी।’ मैं दावे के साथ कहता हूं अगर हमने फोटो न लगाई हो। हमने अपनी सैकड़ों गाड़ियों के पीछे फोटो लगाए। इसको क्या तकलीफ थी, वो अपना कमा के खा रहा है, हम अपना कमा खा रहे हैं। हमें टिकट मिला हमने चुनाव लड़ लिया। कोई जरूरी थोड़ा ना था कि हम फोटो लगाएं। फिर भी प्रोटोकॉल के हिसाब से हमारा एमपी था और उस हिसाब से हमने फोटो लगाई। इस टाईम भी ऑफिस के अंदर हमारे होर्डिंग्स पड़े हैं, जिस पर फोटो लगे हुए हैं।

[ad_2]
हरियाणा कांग्रेस में फिर कलह: पूर्व विधायक बोले- शेर के पीछे 100 कुत्ते लगे, हिसार सांसद का नाम लिए बिना कहा- वो नकारा आदमी – Hisar News