[ad_1]
प्रतीकात्मक फोटो
नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) ने आज मंगलवार को हरियाणा और उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई यह मामला दिसंबर 2024 में गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब पर हुए ग्रेनेड हमलों से संबंधित है। इसी मामले को लेकर एनआईए की टीमों ने विदेशी आतंकवादी गोल्डी बरार और अमेरिका स्थित गैंगस्टर रणदीप मलिक से जुड़े संदिग्धों और आरोपियों के परिसरों की गहन तलाशी ली है।
NIA को मिले कई सबूत
आज सुबह दोनों राज्यों के विभिन्न जिलों में 8 जगहों पर की गई तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। बम विस्फोट की घटना के पीछे की पूरी साजिश के सुराग के लिए एनआईए द्वारा सामग्री की जांच की जा रही है, जिसमें हमले में शामिल आरोपियों से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है।
एनआईए किस मामले की कर रही जांच?
जानकारी दे दें कि दिसंबर 2024 में गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब पर हुए ग्रेनेड हमला किया गया था। विस्फोट ह्यूमन नाइट क्लब के बाहर सुबह करीब 5:15 बजे हुए और इसकी तस्वीरें पास के क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। मामले में गुरुग्राम स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी सचिन के रूप में हुई थी।
गोल्डी बरार का नाम आया था सामने
ग्रेनेड हमले के तुरंत बाद, कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जिम्मेदारी ली थी। एनआईए द्वारा की गई बाद की जांच में मलिक और नामित आतंकवादी गोल्डी बरार के नाम का खुलासा हुआ, जिसने पहले क्लब मालिकों को धमकी दी थी और उनसे पैसे ऐंठने के लिए बम ब्लास्ट किया था, जो इन ग्रेनेड हमलों का मास्टरमाइंड था। एनआईए ने 2 जनवरी 2025 को मामला दर्ज किया था जिसमें आगे जांच जारी है।
ये भी पढ़ें:

बच्ची की तबीयत खराब हुई तो गांव न आ सकी एबुलेंस, परिजन 6 किमी लेकर चले पैदल, फिर भी नहीं बची जान
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश हुआ रद्द

[ad_2]
हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एनआईए ने की छापेमारी, इस मामले को लेकर की गई तलाशी – India TV Hindi