in

हरियाणाः 30 साल के युवक ने छक कर पी शराब और फिर ले ली अपनी जान Latest Haryana News

हरियाणाः 30 साल के युवक ने छक कर पी शराब और फिर ले ली अपनी जान Latest Haryana News

[ad_1]

झज्जर. हरियाणा के झज्जर के गांव में एक प्रवासी मजदूर ने शराब के नशे में चूर होकर खुद की ही जान ले ली. शख्स का शव उसके ही कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला. कंट्रोल रूम पर मेरी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाने के बाद सबूत जुटाए. बाद में शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 30 वर्षीय सत्य प्रकाश पुत्र रामकिशन जिला झांसी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. जांच अधिकारी का कहना है कि शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है और इस मोबाइल में सत्य प्रकाश ने घटना को अंजाम देने से पहले अपना 1 घंटे का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है.वीडियो में सत्यप्रकाशन अपनी मौत के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताया है. फिलहाल, पुलिस ने मोबाइल को अपने कब्जे में ले रखा है.

पुलिस के जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि युवक झज्जर के महराणा गांव में रहता था और उसकी शादी भी हो चुकी थी. कमरे में उसने खुद की जान ले ली. युवक के दो बच्चे हैं और वह डेढ़ साल पहले अपने गांव से यहां मजदूरी करने आया था. जांच अधिकारी का यह भी कहना है कि युवक शराब पीने का आदी था और घटना के दौरान भी उसने छक कर शराब पी रखी थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी कल्पना की सूचना पर ही सारी कार्रवाई की है और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.

#

FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 07:29 IST

[ad_2]

Source link

#
Haryana assembly election: चुनाव आयोग की पर्यवेक्षकों को सलाह, फर्जी खबरों से निपटने के लिए रहे सतर्क  Latest Haryana News

Haryana assembly election: चुनाव आयोग की पर्यवेक्षकों को सलाह, फर्जी खबरों से निपटने के लिए रहे सतर्क Latest Haryana News

Rewari: शादी में हथियार लहराया था, 37 दिन बाद 8 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाइसेंसी राइफल व 3 पिस्तौल बरामद  Latest Haryana News

Rewari: शादी में हथियार लहराया था, 37 दिन बाद 8 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाइसेंसी राइफल व 3 पिस्तौल बरामद Latest Haryana News