in

हरियाणाः यूपी का प्रेमी…बंगाल की प्रेमिका, 5 महीने से लिव-इन में थे, फिर युवती कर दिया कत्ल, गिरफ्तार Haryana News & Updates

हरियाणाः यूपी का प्रेमी…बंगाल की प्रेमिका, 5 महीने से लिव-इन में थे, फिर युवती कर दिया कत्ल, गिरफ्तार Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

Panipat Live in Partner Murder: पानीपत में 24 वर्षीय ब्यूटी खातून की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है. सुरेश ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए गुस्से में आकर ब्यूटी की हत्या की थी.

R_HR_PANIPAT_MURDER_KHULASA_26JUN_SUMIT

पानीपत. हरियाणा के पानीपत के कुलदीप नगर में 24 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस सुलझा लिया है. कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में की गई. आरोपी की पहचान सुरेश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के गांव गढ़ मानिकचंद्र का निवासी है और वर्तमान में कुलदीप नगर में रह रहा था. आरोपी और .युवती लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहते थे.

डीएसपी सतीश वत्स ने बुधवार को जिला सचिवालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि 17 जून को कुलदीप नगर स्थित किराए के कमरे में एक युवती का शव मिला था. मौके पर मिले आधार कार्ड के जरिए युवती की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी ब्यूटी खातून (24) के रूप में हुई. शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाकर परिजनों को सूचित किया गया. युवती के पिता इस्माइल शेख और अन्य परिजन 20 जून को पानीपत पहुंचे. अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया. प्रारंभिक रिपोर्ट में युवती के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए.

परिजनों के बयान से हुआ खुलासा

पिता इस्माइल शेख के अनुसार, ब्यूटी उनकी पांच बेटियों में सबसे बड़ी थी और पिछले पांच वर्षों से पानीपत की एक फैक्टरी में काम कर रही थी. दो महीने पहले उसने फोन पर बताया था कि वह फैक्टरी में साथ काम करने वाले सुरेश नाम के युवक के साथ कुलदीप नगर में किराए पर रह रही है.मामले की जांच सीआईए-वन प्रभारी सब-इंस्पेक्टर संदीप की टीम को सौंपी गई. आरोपी सुरेश घटना के बाद से फरार था. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और विभिन्न पहलुओं की जांच करते हुए मंगलवार को उसे काबड़ी रोड से गिरफ्तार कर लिया.

हत्या की वजह और कबूलनामा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और ब्यूटी पिछले पांच महीने से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे. 16 जून की शाम, जब दोनों फैक्टरी से लौटे, तो ब्यूटी किसी अन्य युवक से फोन पर बात कर रही थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में आकर सुरेश ने कमरे में रखे सिलबट्टे से ब्यूटी के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से घटना में प्रयुक्त हथियार (सिलबट्टा) बरामद करने के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर भी गहनता से पूछताछ करेगी.

डीएसपी सतीश वत्स ने कहा, “हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना अपराध स्वीकार किया है. रिमांड पर लेकर घटना से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी.”

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

UP का प्रेमी-बंगाल की प्रेमिका, 5 माह से लिव-इन में थे, फिर युवती कर दिया कत्ल

[ad_2]

चंडीगढ़ में नौकरी के लिए दिए फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र:  हाईकोर्ट के आदेश पर 13 के खिलाफ FIR; इनमें 8 हरियाणा के – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में नौकरी के लिए दिए फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र: हाईकोर्ट के आदेश पर 13 के खिलाफ FIR; इनमें 8 हरियाणा के – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Panchayat Season 4 फ्री में देखने का मौका! Jio और Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी Today Tech News

Panchayat Season 4 फ्री में देखने का मौका! Jio और Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी Today Tech News