in

हरियाणाः बर्थडे पार्टी में बवाल, पुलिस-लोगों में झड़प के बाद 10वीं कक्षा के छात्र की मौत, भीड़ पीछे से दौड़ी तो जान बचाकर भागा जवान Haryana News & Updates

हरियाणाः बर्थडे पार्टी में बवाल, पुलिस-लोगों में झड़प के बाद 10वीं कक्षा के छात्र की मौत, भीड़ पीछे से दौड़ी तो जान बचाकर भागा जवान Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

हरियाणा के हिसार में बर्थडे पार्टी में DJ बजाने पर पुलिस और युवकों में झड़प हुई, जिसमें 10वीं कक्षा के छात्र गणेश की मौत हो गई. परिवार ने पुलिस पर मारपीट और धक्का देने का आरोप लगाया.

तेज आवाज में DJ बजाने को लेकर युवकों और पुलिस कर्मचारियों में झड़प हो गई.

हिसार. हरियाणा के हिसार में सोमवार रात को बर्थडे पार्टी में बीच सड़क पर तेज आवाज में DJ बजाने को लेकर युवकों और पुलिस कर्मचारियों में झड़प हो गई. पुलिस का आरोप है कि युवकों को डीजे बंद करने को कहा तो उन्होंने छत पर चढ़कर पथराव किया. जब पुलिस उन्हें छत पर पकड़ने के लिए पहुंची तो 2 लड़के छत से कूद गए. जिसमें एक नाबालिग लड़के गणेश (16) गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वह 10वीं में पढ़ता था.

परिवार का आरोप है कि पुलिस ने युवक को आते ही जमीन पर गिराकर मारा. वह बचने के लिए छत पर चला गया. वहां भी पुलिस वालों ने उसके साथ मारपीट की और छत से धक्का दे दिया. पुलिसवालों ने महिलाओं और लड़कियों से भी मारपीट की. पुलिस सबूत मिटाने के लिए घर से CCTV की DVR भी उतारकर ले गई.  वहीं इस पथराव में चौकी इंचार्ज समेत 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. वहीं चौकी इंचार्ज विनोद ने कहा कि शुभम नाम के युवक के बर्थडे पर ये तेज आवाज में DJ बजा रहे थे. वे रोकने पहुंचे तो तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें बंधक बनाया गया. जब वे उनके चंगुल से छूटकर जाने लगे तो 2 लड़के छत पर चढ़ गए और उन पर पथराव किया. पुलिस उन्हें पकड़ने गई तो वह छत से कूद गए और घायल हो गए. जिसके बाद गणेश नाम के लड़के की मौत हो गई. आकाश को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

गुस्साए परिवार के लोगों ने सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी के सामने DC और SP के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने युवक की डेडबॉडी लेने से इनकार कर दिया. इस मामले में डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले में 4 पुलिस कर्मियों को चोटें लगी हैं. जिसके बाद केस दर्ज कर कई लोगों को नामजद किया गया है.

जान बचाकर भागा पुलिसवाला

टना के बाद गुस्साए परिजन बड़ी संख्या में नागरिक अस्पताल पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. अस्पताल परिसर में लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी को देखकर भीड़ भड़क उठी और उसकी तरफ दौड़ पड़ी.जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी को अस्पताल का गेट कूदकर भागना पड़ा. परिजनों का आरोप है कि यही पुलिसकर्मी रात में युवक के साथ मारपीट में शामिल था. फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

बर्थडे पार्टी में बवाल, पुलिस-लोगों में झड़प के बाद छात्र की मौत

[ad_2]

PCOD होने पर कुछ दिन लेट क्यों होती है डिलीवरी? जान लीजिए इसका कारण Health Updates

PCOD होने पर कुछ दिन लेट क्यों होती है डिलीवरी? जान लीजिए इसका कारण Health Updates

U.S. trade deal: India targetting July 8 deadline but can extend to Aug. 1 if deal specifics don’t suit Business News & Hub

U.S. trade deal: India targetting July 8 deadline but can extend to Aug. 1 if deal specifics don’t suit Business News & Hub