[ad_1]
Last Updated:
हरियाणा के फतेहाबाद में सीएससी संचालक प्रदीप कुमार की लूट के इरादे से गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर जल्द कार्रवाई की मांग की. पुलिस जांच में जुटी है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रदीप गांव में सीएससी सेंटर चलाते थे
हाइलाइट्स
- फतेहाबाद में सीएससी संचालक प्रदीप की गोली मारकर हत्या.
- परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी से जल्द कार्रवाई की मांग की.
- पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया.
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद के गांव ठुईयां में सीएससी संचालक प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना लूट के इरादे से की गई. दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने प्रदीप को गोली मारी और फरार हो गए. प्रदीप को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
प्रदीप के परिजन और ग्रामीण एसपी से मिलने पहुंचे और जल्द कार्रवाई की मांग की. एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा, जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए.
मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रदीप गांव में सीएससी सेंटर चलाते थे और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र भी संभालते थे. बदमाश पैसे निकलवाने के बहाने आए और फिर पिस्तौल निकालकर गल्ले में पड़े पैसे मांगने लगे. प्रदीप ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. सीएससी सेंटर में सीसीटीवी नहीं लगा था. ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर फतेहाबाद में बढ़ते अपराध और नशे की समस्या पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पुलिस केस दर्ज नहीं करती, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं.
डीएसपी नरसिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पांच-छह टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
एसपी से मिले लोग
प्रदीप की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. वे लघु सचिवालय में एकत्र हुए और एसपी आस्था मोदी से मिले. एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा, जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए.
[ad_2]