in

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो में छात्र की हत्या: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में स्टेज के पीछे चाकू मारा; हिमाचल का रहने वाला था – Chandigarh News Chandigarh News Updates

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो में छात्र की हत्या:  पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में स्टेज के पीछे चाकू मारा; हिमाचल का रहने वाला था – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में शो करते मासूम शर्मा।

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान हमलावरों ने चाकू मारकर 4 छात्रों को घायल कर दिया। जिनमें से एक छात्र की मौत हो गई।

.

मरने वाला छात्र आदित्य ठाकुर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। वह PU में टीचर्स ट्रेनिंग का सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। मामले में सेक्टर 11 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस की शुरूआती जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को PU में मासूम शर्मा का शो चल रहा था। इसी दौरान स्टेज के पीछे 2 गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान 4 छात्र घायल हो गए। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल आदित्य ने दम तोड़ दिया।

अस्पताल में दाखिल घायल स्टूडेंट।

दोपहर से ही पहुंचने लगे थे युवा, शाम को शो हुआ शुक्रवार रात PU में मासूम शर्मा का शो था। इसे देखने के लिए दोपहर से ही स्टूडेंट और दूसरे लोग पहुंचने लगे थे। मासूम शर्मा शाम 6 बजे पीयू पहुंचे। जहां उन्होंने ‘जितने भी बैठे मेरे गेल्या गाड़ी में’, ‘ये संत महात्मा कोन्या’, ‘ये चंबल के डाकू से’ जैसे गाने गाए, तो स्टूडेंट्स शोर मचाते हुए नाचते रहे।

#
झगड़े में मरने वाले युवक आदित्य ठाकुर की फाइल फोटो।

झगड़े में मरने वाले युवक आदित्य ठाकुर की फाइल फोटो।

लाउडस्पीकर बजने से नहीं सुनी आवाज जब मासूम शर्मा स्टेज पर शो कर रहे थे तो इस दौरान लाउडस्पीकर की आवाज काफी तेज थी। इसी दौरान स्टेज के पीछे झगड़ा शुरू हो गया। लाउडस्पीकर की आवाज और स्टूडेंट्स के शोर में झगड़े की आवाज सुनाई नहीं दी। जब जख्मी आदित्य ठाकुर जमीन पर गिरा। तब जाकर वहां मौजूद अन्य स्टूडेंट्स चिल्लाने लगे। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पीयू में मासूम शो में नाचते स्टूडेंट्स।

पीयू में मासूम शो में नाचते स्टूडेंट्स।

ABVP अध्यक्ष बोले- बाहरी लोग कैसे दाखिल हुए

#

वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी में ABVP के प्रेजिडेंट परविंदर सिंह नेगी ने कहा कि वे इस मामले में धरना देंगे। PU में पुलिस और यूनिवर्सिटी की भी सिक्योरिटी होती है। शो के दौरान भी यूनिवर्सिटी के सभी गेट पर और अंदर भी पुलिस फोर्स तैनात थी। फिर भी झगड़ा हुआ और एक स्टूडेंट की मौत हो गई।

[ad_2]
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो में छात्र की हत्या: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में स्टेज के पीछे चाकू मारा; हिमाचल का रहने वाला था – Chandigarh News

#
Sonipat News: हरियाणा ने राष्ट्रीय महिला खो-खो स्पर्धा में जीता कांस्य पदक Latest Haryana News

Sonipat News: हरियाणा ने राष्ट्रीय महिला खो-खो स्पर्धा में जीता कांस्य पदक Latest Haryana News

Toll Tax Hike: अब और होगी जेब ढीली…दिल्ली से चंडीगढ़ तक नेशनल हाईवे पर बढ़ गए टोल के रेट, कितना हुआ इजाफा? Haryana News & Updates

Toll Tax Hike: अब और होगी जेब ढीली…दिल्ली से चंडीगढ़ तक नेशनल हाईवे पर बढ़ गए टोल के रेट, कितना हुआ इजाफा? Haryana News & Updates