in

हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ी: बिहार के एक्टर पवन ने सरेआम छुई कमर; बोलीं- फैंस के सामने विरोध नहीं कर पाई – Panipat News Chandigarh News Updates

हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ी:  बिहार के एक्टर पवन ने सरेआम छुई कमर; बोलीं- फैंस के सामने विरोध नहीं कर पाई – Panipat News Chandigarh News Updates

[ad_1]

लखनऊ में एक कार्यक्रम के मंच पर पवन सिंह एक्ट्रेस की कमर छूने लगे थे।

हरियाणवी सिंगर एवं डांसर अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर सरेआम भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने अंजलि की कमर छुई। जिससे वे काफी परेशान हुईं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पवन सिंह अंजल

.

वीडियो सामने आने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि अंजलि ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की बात कही है।

अंजलि ने कहा कि उनके कमर छूने से मैं खुद असहज महसूस कर रही थी, लेकिन कार्यक्रम में उनके फैंस के सामने मैं कुछ कहती तो कोई मेरी बात नहीं सुनता।

अंजलि राघव हरियाणवी सिंगर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं।

अंजलि ने कही 4 अहम बातें…

  • 2 दिन से मैं परेशान हूं, लोग मीम्स बना रहे: वीडियो में अंजलि ने कहा, ‘राम राम जी, मुझे आपसे एक जरूरी बात करनी है। 2 दिन से मैं परेशान हूं। लगातार मुझे डीएम्स मिल रहे हैं, जिसमें लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि लखनऊ वाली घटना पर मैंने कुछ क्यों नहीं कहा? क्यों नहीं एक्शन लिया? क्यों थप्पड़ नहीं मारा? कुछ लोग मुझे गलत समझ रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं कि मैं तो हंस रही थी, वहां मजे ले रही थी।’
  • पवन का फैन बेस था, कोई मुझे सपोर्ट नहीं करता: अंजलि ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए, क्योंकि पवन सिंह खुद लखनऊ के रहने वाले हैं। वहां की पूरी भीड़ उनकी फैन बेस थी। अगर मैंने कुछ भी कहा होता, तो क्या वे मुझे सपोर्ट करते?’
  • मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी: अंजलि ने कहा कि मुझे जब शूट के लिए कॉल आया था, तो सभी चीजें क्लियर की गई थीं। किसी तरह की असुविधा नहीं हुई, लेकिन लखनऊ में जब पवन सिंह ने उन्हें स्टेज पर टच किया, तो मैं असहज हो गई। घटना के बाद लगा कि बात सुलझ जाएगी, लेकिन मामला बढ़ता गया और मैंने खुद को अकेला महसूस किया।
  • ये सब हरियाणा में हुआ होता, तो पब्लिक जवाब देती: सिंगर ने कहा कि मैं किसी भी लड़की को उसकी परमिशन के बिना टच करने का समर्थन नहीं करती। अगर ये सब हरियाणा में हुआ होता, तो पब्लिक खुद जवाब दे देती। अब मुझे यह एहसास हुआ है कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी।’
हरियाणवी गानों से अंजलि राघव ने अपनी पहचान बनाई है।

हरियाणवी गानों से अंजलि राघव ने अपनी पहचान बनाई है।

कौन हैं अंजलि राघव अंजलि ने हरियाणवी गानों से अपनी पहचान बनाई है। वह बॉलीवुड फिल्म तेवर में भी काम कर चुकी हैं। ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’ नाम की धारावाहिक में भी नजर आई हैं। उन्हें हाय रे मेरी मोटो गाने ने दुनियाभर में पहचान दिलाई है।

अंजलि ने कई रीजनल म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली में अंजलि के लाइव शोज होते हैं। अंजलि राघव ने पवन गिल के साथ गाना ‘मैडम नाचे नाचे रे तू तो’ में भी काम किया है।

[ad_2]
हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ी: बिहार के एक्टर पवन ने सरेआम छुई कमर; बोलीं- फैंस के सामने विरोध नहीं कर पाई – Panipat News

US-टैरिफ के बावजूद भारतीय एक्सपोर्ट पिछले साल से ज्यादा होगा:  यूनियन मिनिस्टर का दावा, बोले- हम न तो झुकेंगे और न ही कभी कमजोर दिखेंगे Business News & Hub

US-टैरिफ के बावजूद भारतीय एक्सपोर्ट पिछले साल से ज्यादा होगा: यूनियन मिनिस्टर का दावा, बोले- हम न तो झुकेंगे और न ही कभी कमजोर दिखेंगे Business News & Hub

दिल्ली प्रीमियर लीग में नीतीश-दिग्वेश में भिड़ंत:  दोनों पर फाइन लगा; नीतीश ने मैच में शतक लगाकर जीत दिलाई Today Sports News

दिल्ली प्रीमियर लीग में नीतीश-दिग्वेश में भिड़ंत: दोनों पर फाइन लगा; नीतीश ने मैच में शतक लगाकर जीत दिलाई Today Sports News