in

हरियाणवी यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नियों की मुश्किल बढ़ी: पटियाला कोर्ट में याचिका; विवादित वीडियो बनाने वाली पायल की तबीयत बिगड़ी – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणवी यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नियों की मुश्किल बढ़ी:  पटियाला कोर्ट में याचिका; विवादित वीडियो बनाने वाली पायल की तबीयत बिगड़ी – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नियां पायल व कृतिका मलिक। – फाइल फोटो

हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। उनके और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिका पर पंजाब के पटियाला कोर्ट में एक नया मामला दायर किया गया है। यह पिटीशन एडवोकेट दविंदर राजपूत लगाई है।

.

उनका आरोप है कि अरमान, पायल और कृतिका ने भारतीय विवाह कानून का खुला उल्लंघन किया है। यह संविधान और भारतीय दंड संहिता के अधीन अपराध की श्रेणी में आता है।

इसके अलावा, एडवोकेट ने यह भी कहा है कि अरमान और पायल ने एक वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं के पवित्र चरित्र का अशोभनीय प्रदर्शन कर धार्मिक भावनाओं को ठेस भी पहुंचाई है। इसे लेकर इन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

इधर, धार्मिक सजा काट रहीं पायल मलिक की शुक्रवार को डिप्रेशन के कारण तबीयत बिगड़ गई। उन्हें मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान काली माता मंदिर खरड़ के कर्ताधर्ता निशांत शर्मा ने बताया है कि अब उनकी हालत ठीक है।

पायल मलिक को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था।

यूट्यूबर के खिलाफ याचिका दायर करने वाले वकील की 3 अहम बातें…

  1. कोर्ट के अलावा DGP और SSP को भेजी शिकायत: वकील दविंदर राजपूत ने कहा- अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल ने हिंदू देवी-देवताओं का स्वरूप धारण किया, जिसके फोटो हमारे पास है। इस संबंधी सिर्फ अदालत में ही केस नहीं किया, बल्कि सबसे पहले DGP को शिकायत भेजी गई। ई-मेल के जरिए भी शिकायत भेजी गई। SSP पटियाला को भी शिकायत दी गई है।
  2. माफी देने का विरोध नहीं, कानून का अलग रास्ता: वकील ने आगे कहा- अरमान और पायल के कार्य से पंजाब के समस्त हिंदू संगठनों में रोष है। इस कारण कई संगठनों ने भी शिकायतें दी हैं। माफी देना हिंदू धर्म का बड़ापन है। माफी देने का मैं विरोध नहीं करता हूं, लेकिन कानून एक अलग रास्ता है।
  3. हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन किया: दविंदर राजपूत ने आगे कहा कि कानून के मुताबिक, अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर 2 पत्नियां शो की हुई हैं, जो हिंदू मैरिज एक्ट के बिल्कुल उलट है। इस मामले में भी उन्होंने केस डाला था और पुलिस को भी शिकायत दी थी। उन्होंने आरोप लगाया गया कि अरमान मलिक की तीसरी पत्नी भी है। समाज को ये लोग कलंकित कर रहे हैं। इसलिए धार्मिक भावनाओं सहित ओवरऑल इनकी वीडियो पर पिटीशन दायर कर रहे हैं।
कोर्ट में दायर याचिका के बारे में जानकारी देते एडवोकेट दविंदर राजपूत। उन्होंने अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक के वे फोटो भी दिखाए, जिनसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगाया गया है।

कोर्ट में दायर याचिका के बारे में जानकारी देते एडवोकेट दविंदर राजपूत। उन्होंने अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक के वे फोटो भी दिखाए, जिनसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगाया गया है।

वकील ने ये मांगें रखीं वकील दविंदर ने मांग की है कि इन सभी व्यक्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को स्थायी रूप से बंद किया जाए। इनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता-1 के अंतर्गत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। 2 विवाह करने और धार्मिक प्रतीकों के अपमान के लिए इन्हें अपराधी घोषित कर कानूनी दंड दिया जाए।

शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद पायल मलिक की फोटो दिखाते हुए। - फाइल फोटो

शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद पायल मलिक की फोटो दिखाते हुए। – फाइल फोटो

शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव बोले- धार्मिक भावनाएं आहत हुईं यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल ने हाल ही में मां काली के वेश में एक वीडियो बनाई थी, जिस पर शिवसेना हिंद भड़क गई थी। उन्होंने 20 जुलाई को मोहाली के जीरकपुर में पुलिस को शिकायत दी थी। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने कहा था कि पायल ने मां काली के स्वरूप को अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया, इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

इसके बाद बीते मंगलवार को दोपहर बाद पायल पति के साथ काली माता मंदिर पहुंचीं। पायल ने माफी मांगते हुए कहा था कि किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की उनकी सोच नहीं थी। भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी। इसके बाद उन्हें मंदिर में 7 दिन तक सेवा करने को कहा गया।

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी फैमिली से जुड़े 5 विवाद…

  • बिगबॉस में दिए बयान पर ट्रोल हुए : यूट्यूबर अरमान मलिक ने 21 जून 2024 को शुरू हुए ‘बिग बॉस OTT 3’ में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक, के साथ एंट्री की। इसमें तीनों ने दावा किया कि वे एक छत के नीचे प्यार और सामंजस्य के साथ रहते हैं। हालांकि, उनकी एंट्री ने सोशल मीडिया पर बहुविवाह को बढ़ावा देने के आरोप लगे, जिसके चलते उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
  • बिगबॉस कंटेस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ मारा : 7 जुलाई 2024 को ‘बिग बॉस OTT 3’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में अरमान मलिक ने कंटेस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब पायल ने दावा किया कि विशाल ने उनकी दूसरी पत्नी कृतिका के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद अरमान ने गुस्से में विशाल को थप्पड़ जड़ दिया। दर्शकों में अरमान का व्यवहार पर सवाल उठाए थे।
  • बच्चों की केयरटेकर से तीसरी शादी की अफवाह उड़ी : अक्टूबर 2024 में सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ीं कि अरमान मलिक ने अपनी बच्चों की केयरटेकर लक्ष (लक्ष्य) से तीसरी शादी कर ली है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब लक्ष ने अपने हाथों पर मेहंदी से “संदीप” (अरमान का असली नाम) लिखा हुआ एक वीडियो साझा किया, और करवा चौथ पर उनके साथ वीडियो बनाया। बाद में अरमान, पायल, और कृतिका ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया।
  • हरिद्वार में एक अन्य यूट्यूबर से मारपीट की : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2024 में अरमान मलिक पर हरिद्वार में एक अन्य यूट्यूबर सौरभ के साथ मारपीट करने का आरोप लगा। यह विवाद तब शुरू हुआ जब सौरभ ने अपने यूट्यूब चैनल पर अरमान के परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी वाला रोस्ट वीडियो अपलोड किया। नाराज अरमान अपने साथियों के साथ सौरभ के घर पहुंचे और वहां हंगामा और मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाकर समझौता करवाया, लेकिन इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।
  • पायल मलिक का मां काली वीडियो विवाद : जुलाई 2025 में अरमान की पहली पत्नी, पायल मलिक, ने मां काली के स्वरूप में एक वीडियो बनाया, जिसे हिंदू संगठनों ने सनातन धर्म का अपमान बताया। इसके बाद पायल और अरमान को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। पायल ने पटियाला के काली माता मंदिर में जाकर माफी मांगी और मोहाली के मंदिर में सात दिन की सेवा की सजा स्वीकार की। अरमान ने भी शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय सचिव से फोन पर माफी मांगी, यह कहते हुए कि उनका इरादा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

——————– यूट्यबर अरमान मलिक से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें…

हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी ने मांगी माफी:पटियाला में मंदिर पहुंची, काली माता का रूप बनाया था; बिग बॉस में नजर आ चुके

हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी एवं बिग बॉस OTT सीजन 3 में दिखीं पायल मलिक ने पटियाला स्थित काली माता मंदिर में पहुंचकर माफी मांगी। पायल ने हाल ही में मां काली के वेश में एक वीडियो बनाई थी, जिस पर शिवसेना हिंद भड़क गई थी। उन्होंने 20 जुलाई को मोहाली के जीरकपुर में पुलिस को शिकायत दी थी। (पूरी खबर पढ़ें)

हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी को धार्मिक सजा:काली माता मंदिर में सफाई करेंगी; वीडियो बनाकर फंसीं, बिग बॉस में नजर आ चुके

हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक को मोहाली के काली माता मंदिर में धार्मिक सजा सुनाई गई है। बिग बॉस OTT के तीसरे सीजन में नजर आ चुकीं पायल अब 7 दिन तक मंदिर की सफाई करेंगी। वहीं, 8वें दिन कंजक पूजन करेंगी। (पूरी खबर पढ़ें)

[ad_2]
हरियाणवी यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नियों की मुश्किल बढ़ी: पटियाला कोर्ट में याचिका; विवादित वीडियो बनाने वाली पायल की तबीयत बिगड़ी – Haryana News

Sirsa News: अवैध रूप से एमटीपी किट बेच रहा था मेडिकल स्टोर संचालक, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा Latest Haryana News

Sirsa News: अवैध रूप से एमटीपी किट बेच रहा था मेडिकल स्टोर संचालक, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा Latest Haryana News

Rohtak News: परीक्षा केंद्रों पर उतरवाईं चूड़ियां, रबर बैंड व नाक की बालियां  Latest Haryana News

Rohtak News: परीक्षा केंद्रों पर उतरवाईं चूड़ियां, रबर बैंड व नाक की बालियां Latest Haryana News