हरियाणवी बॉक्सर ने व्यक्ति को थप्पड़ मारा,VIDEO: आरोप- स्वीटी बूरा ने उत्तराखंड में सड़क पर शराब की बोतलें फेंकी, लोगों ने विरोध किया तो उलझीं – Hisar News Today Sports News

[ad_1]

अल्मोड़ा में टैक्सी यूनियन के कर्मचारी को थप्पड़ मारतीं स्वीटी बूरा।

हरियाणा में हिसार की रहने वाली इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा उत्तराखंड के अल्मोड़ा में टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों से भिड़ गईं। आरोप है कि स्वीटी बूरा जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार थीं, उससे शराब की बोतलें सड़क पर फेंकी गईं। जब टैक्सी यूनियन के कर्मच

.

इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्वीटी बूरा लोगों से उलझती हुई दिख रही हैं। एक वीडियो में स्वीटी व्यक्ति को थप्पड़ मारते और व्यक्ति का फोन भी झटकती दिखीं। जब इस मामले में दैनिक भास्कर एप की टीम ने स्वीटी बूरा से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे उस वीडियो के बारे में नहीं पता। जब उनसे पूछा गया कि आप अभी कहां हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि मुझे नहीं पता कि मैं कहां हूं।

वीडियो में स्वीटी बूरा की बहन सीवी बूरा भी दिखाई दे रही हैं। सीवी बूरा के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो में वही फॉर्च्यूनर गाड़ी भी दिख रही है।

ब्लैक फॉर्च्यूनर के साथ सीवी बूरा, अल्मोड़ा में हंगामे के दौरान भी यही गाड़ी दिखाई दी।

अब हंगामे की तस्वीरें देखिए…

व्यक्ति का फोन छीनने के बाद उसे धक्का देतीं स्वीटी बूरा।

व्यक्ति का फोन छीनने के बाद उसे धक्का देतीं स्वीटी बूरा।

विवाद बढ़ता देख कुछ स्थानीय लोग बचाव करने आ गए।

विवाद बढ़ता देख कुछ स्थानीय लोग बचाव करने आ गए।

स्वीटी बूरा के साथ आए एक युवक ने स्थानीय युवक से गले मिलकर मामला शांत कराने की कोशिश की।

स्वीटी बूरा के साथ आए एक युवक ने स्थानीय युवक से गले मिलकर मामला शांत कराने की कोशिश की।

3 पॉइंट में पढ़िए पूरा मामला…

  • गाड़ी का शीशा उतारकर फेंका कूड़ा: अल्मोड़ा में टैक्सी यूनियन के कर्मचारी हिमांशु पांडे ने बताया कि 26 जनवरी को हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी (HR 21Q 6722) में आईं युवतियों ने शहर की एक मेन रोड पर गाड़ी का शीशा खोलकर कूड़ा नीचे गिरा दिया। उन युवतियों को कूड़ा कूड़ेदान में डालने के लिए कहा।
  • युवतियों ने हंगामा कर मोबाइल छीन लिया: हिमांशु ने आगे बताया कि कूड़ा उठाने की बात कहते ही युवतियां भड़क गईं। वह मुझसे ही हाथापाई करने लगी। उन्होंने मेरा फोन भी छीन लिया। इस दौरान वहां कुछ स्थानीय लोग भी आ गए। वे भी युवतियों को समझाने लगे। इसके बाद युवतियां उन्हें पुलिस में होने की धमकी देने लगीं। उनकी गाड़ी में बैठे उनके एक साथी ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की।
  • 26 जनवरी को ड्राई डे था: अल्मोड़ा टैक्सी यूनियन कार्यालय के अध्यक्ष विनोद सिंह बिष्ट ने बताया कि यह घटना 26 जनवरी की है। कूड़े में शराब की बोतलें और नमकीन के पैकेट थे। 26 जनवरी को ड्राई डे था, ऐसे में शराब की बोतलें कहां से आईं?
एक युवक स्वीटी बूरा व अन्य को गाड़ी में बैठाकर वहां से चला गया।

एक युवक स्वीटी बूरा व अन्य को गाड़ी में बैठाकर वहां से चला गया।

इस घटना से जुड़े 3 वीडियो सामने आए…

पहला वीडियो: थप्पड़ जड़ने के बाद बीच-बचाव 36 सेकेंड के पहले वीडियो में स्वीटी बूरा और उनकी बहन सीवी बूरा दिखाई दे रही हैं। इसमें स्वीटी एक व्यक्ति से बहस करती नजर आ रही हैं। व्यक्ति सीवी को कुछ कहता है, तभी वह उसका हाथ झटक देती हैं। इसके बाद स्वीटी व्यक्ति का हाथ पकड़कर उसे पीछे धकेलती दिखाई दे रही हैं। आगे स्वीटी व्यक्ति को उंगली दिखाकर चेतावनी देती हैं। इसके बाद दोनों बीच कुछ सेकेंड तक बहस होती है। तभी स्वीटी अचानक व्यक्ति को एक थप्पड़ जड़ देती हैं। इसके बाद गाड़ी में सवार एक युवक और पास में खड़ा एक पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने लगता है।

दूसरा वीडियो: स्वीटी ने मोबाइल झटका 16 सेकेंड के दूसरे वीडियो में एक युवक इस घटना की वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है। स्वीटी उसका मोबाइल छीनने लगती हैं। वीडियो में पीछे से आवाज आ रही है, क्यों बदतमीजी कर रहा है। आप कूड़ा उठाओ, आराम से बोल, आराम से बोल। तभी एक युवक बोल रहा है- लेडीज है तो कुछ नहीं बोल रहा इसको, देख लो इसे।

तीसरा वीडियो: कूड़ा फैलाते हैं, फिर दादागिरी दिखाते हैं 2 मिनट 36 सेकेंड के तीसरे वीडियो में स्वीटी कुछ युवकों के साथ बहस करती दिख रही हैं। पीछे से आवाज आ रही है कि आप गलत कर रहे हैं। दिक्कत मत लो, सब रिकॉर्ड हो रहा है। आप चाहे पुलिस से हो, किसी चीज से हो। बहस करने वाला युवक कहता है कि यहां पर कूड़ा फैलाते हैं, फिर दादागिरी दिखाते हैं। इसी बीच पीछे से एक युवक गाली देने लगता है, आवाज आती है…मारो ***को। इसके बाद स्वीटी भी अपना फोन निकालकर वीडियो बनाने लगती हैं। इसके बाद स्वीटी के साथ आया एक युवक उन्हें गाड़ी के अंदर ले जाता है। पीछे से युवक कहते हैं कि हरियाणा में हम भी रहे हैं, अब सारा हिसाब हरियाणा में ही होगा।

—————–

ये खबर भी पढ़ें :-

बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति से मारपीट का VIDEO:पुलिस थाने में कुर्सी से उठी, दीपक हुड्‌डा का गला दबाया; पहले कहा था- मारपीट नहीं हुई

हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने महिला पुलिस थाने में पति और इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा से मारपीट की थी। 15 मार्च 2025 को हुई इस घटना का डेढ़ मिनट का वीडियो भी सामने आया। इसमें स्वीटी थाने में सबकी मौजूदगी में दीपक का गला दबा रही हैं। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]
हरियाणवी बॉक्सर ने व्यक्ति को थप्पड़ मारा,VIDEO: आरोप- स्वीटी बूरा ने उत्तराखंड में सड़क पर शराब की बोतलें फेंकी, लोगों ने विरोध किया तो उलझीं – Hisar News