{“_id”:”678b48c607a8568f1a06f77d”,”slug”:”high-court-tough-stand-on-illegal-construction-in-harike-wetland-sanctuary-in-firozpur-2025-01-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हरिके वेटलैंड में अवैध निर्माण: HC ने कहा- गुरुओं ने कहा था जीवों को मत सताओ, आपने वन में ही निर्माण कर दिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के फिरोजपुर स्थित हरिके वेटलैंड सैंक्चुअरी में अवैध निर्माण पर सख्त रुख अपनाते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि गुरुओं ने कहा था जीवों को मत सताओ, आपने तो वन में ही निर्माण कर दिया।
Trending Videos
हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को दो गुरुद्वारों को लेकर अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया है। फिरोजपुर निवासी जसकिरण जीत सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि फिरोजपुर, तरनतारन और कपूरथला जिले में फैले सैकड़ों एकड़ वेटलैंड पर बड़े स्तर पर अवैध तरीके से कब्जे हो रहे हैं।
[ad_2]
हरिके वेटलैंड में अवैध निर्माण: HC ने कहा- गुरुओं ने कहा था जीवों को मत सताओ, आपने वन में ही निर्माण कर दिया