[ad_1]
एक्सीडेंट के दिन डैशकैम से ली गई वीडियो और अकाली सांसद हरसिमरत कौर बादल।
शिरोमणि अकाली दल की बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर अमेरिका में पंजाबी ट्रक चालकों को लेकर पैदा हुए संकट पर तत्काल दखल देने की अपील की है। वहीं, अमेरिकी कोर्ट में हरजिंदर सिंह को पहली बार पेश किया
.
हरसिमरत बादल ने कहा कि हाल ही में एक पंजाबी ट्रक चालक की घातक सड़क दुर्घटना के बाद अमेरिकी सरकार ने सभी विदेशी ट्रक चालकों के वर्क वीजा फ्रीज कर दिए हैं।
उन्होंने मांग की कि भारत सरकार अमेरिकी प्रशासन से बातचीत कर इस आदेश को वापस लेने के लिए पहल करे। एक चालक की गलती की सजा पूरे समुदाय को देना नाइंसाफी होगी। पंजाबी समुदाय ने दशकों से अमेरिका की ट्रकिंग लॉजिस्टिक्स और नेटवर्क को खड़ा किया और संभाला है। ऐसे में उन पर सामूहिक कार्रवाई करना भेदभावपूर्ण होगा।
हरसिमरत ने विदेश मंत्री से यह भी आग्रह किया कि गिरफ्तार पंजाबी चालक हरजिंदर सिंह, जिस पर वाहन से हुई तीन मौतों के मामले दर्ज किए गए हैं, को तत्काल काउंसलर एक्सेस दिलवाया जाए ताकि उसका केस सही ढंग से लड़ा जा सके।
हासिमरत बादल की तरफ से लिखा गया खत।
ट्रक चालकों के लिए अंग्रेजी भाषा जरूरी
इसके साथ ही उन्होंने नए अमेरिकी आदेश, जिसमें ट्रक चालकों के लिए अंग्रेजी भाषा में निपुणता का नियम लागू किया गया है, पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि विदेशी चालकों, खासकर पंजाबियों को, भाषा कौशल सुधारने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए।
साथ ही अगर कोई चालक टेस्ट पास नहीं कर पाता, तो उसे दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलना चाहिए, ताकि उनकी रोजी-रोटी पूरी तरह से छिन न जाए। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि विदेश मंत्री को यह मुद्दा अमेरिकी सरकार के समक्ष मजबूती से उठाना चाहिए, ताकि अमेरिका में काम कर रहे पंजाबी ट्रक चालकों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

कोर्ट में पेशी के दौरान हरजिंदर सिंह।
हरजिंदर पहली बार कोर्ट में पेश
फ्लोरिडा के टर्नपाइक पर 12 अगस्त को हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत के मामले में आरोपी ट्रक चालक हरजिंदर सिंह ने आज पहली बार अदालत में पेशी दी। नाइन्टींथ जुडिशियल सर्किट ऑफ फ्लोरिडा की जज लॉरेन स्वीट के समक्ष हुई सुनवाई में उन पर दो मामलों में सुनवाई है। जिसमें पहले में हरजिंदर पर हत्या प्रयास के आरोप लगे। जबकि दूसरे मामले में तीन मनुष्य हत्या के आरोप भी लगाए गए। अदालत ने बिना जमानत आदेश दिया है, जिससे हरजिंदर स्ट. लूसी काउंटी शेरिफ ऑफिस की हिरासत में रहेंगे। इसके अतिरिक्त, उन पर इमिग्रेशन (ICE) होल्ड भी लगाया गया है।
दरअसल, कोर्ट में साफ कहा गया कि जमानत देने का खतरा है। हो सकता है कि अगर हरजिंदर को छोड़ दिया जाए, तो वे पेशी के लिए आए ही ना।
एक्सीडेंट में तीन मौतों के बाद लिया था फैसला
अमेरिका के फ्लोरिडा में पंजाब के ट्रक ड्राइवर के गलत यू-टर्न से हुए सड़क हादसे में 3 अमेरिकियों की मौत के बाद अमेरिका ने ड्राइवरों के वीजा पर रोक लगा दी है। इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी। विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने लिखा- तत्काल प्रभाव से हम व्यवसायिक ट्रक चालकों के लिए सभी वर्कर वीजा जारी करना रोक रहे हैं।
विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या, अमेरिकी नागरिकों की जान को खतरे में डाल रही है और अमेरिकी ट्रक चालकों की रोजी-रोटी को भी प्रभावित कर रही है।
एक्सीडेंट के बाद शुरू हुई राजनीति
इस दुर्घटना के बाद अमेरिका की दो पार्टियों में राजनीति शुरू हो चुकी है। डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी में प्रवासी ड्राइवरों के वीजा पर बहस छिड़ गई है। इसका एक कारण ये भी है कि कैलिफोर्निया पर ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी का कंट्रोल है और एक्सीडेंट करने वाला हरजिंदर सिंह यहीं रहता है और यहीं से अपना कॉमर्शियल लाइसेंस लिया है। यहां के वोट बैंक को साधने के लिए ट्रंप प्रशासन ने इस हादसे के लिए सीधा कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम को जिम्मेदार ठहराया है।
वहीं गवर्नर गेविन न्यूसोम के ऑफिस ने भी ट्रंप प्रशासन को इसका जवाब दिया है। उसका कहना है कि ट्रंप के तहत संघीय सरकार ने ही हरजिंदर सिंह को अपना वर्क परमिट जारी किया था और कैलिफोर्निया ने उनके प्रत्यर्पण में सहयोग किया है।
[ad_2]
हरसिमरत बादल ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र: अमेरिकी वीजा संकट पर जताई चिंता; हरजिंदर पहली बार कोर्ट में पेश, नहीं मिली जमानत – Amritsar News

