in

हरसिमरत कौर बोलीं- मैं दिल से सोशल वर्कर हूं, राजनीतिक में बाई डिफॉल्ट आई – India TV Hindi Politics & News

हरसिमरत कौर बोलीं- मैं दिल से सोशल वर्कर हूं, राजनीतिक में बाई डिफॉल्ट आई – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
India TV ‘She’ Conclave में हरसिमरत कौर बादल

पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट से सांसद हरसिमरत कौर बादल इंडिया टीवी के कॉनक्लेव ‘SHE’ में शामिल हुईं। महिला सशक्तिकरण पर आधारित इस कॉनक्लेव में उन्होंने बेबाकी से कहा, मेरे लिए नारी का मतलब शक्ति है। लड़कियों के लिए जन्म लेना ही चैलेंज है। औरत का नाम चैलेंज है और ये चैलेंज हम लेकर पैदा होते हैं। हमें लाख दबाने की कोशिश की गई लेकिन औरतों ने बहुत तरक्की की है। आज के दौर में औरतें आगे बढ़ी हैं लेकिन लोगों का जो नजरिया बदलना चाहिए था, वो नहीं बदला है। महिलाएं सत्ता में नहीं आएंगी तो बदलाव कैसे होगा।

‘जो काम लड़का करता है वो लड़की भी कर सकती है’

लड़का-लड़की में भेदभाव के सवाल पर हरसिमरत कौर ने कहा, जो काम लड़का करता है वो लड़की भी कर सकती है। अपनी कहानी शेयर करते हुए उन्होंने आगे कहा, ”बचपन में मेरी पढ़ाई तक रोक दी गई थी। उस समय मैंने अपने पिता के साथ डील की थी कि मुझे IFS में जाना था लेकिन आप मेरी पढ़ाई रोककर मुझे टेक्सटाइल डिजाइनिंग का कोर्स करा रहे हैं। अब इतना तो कीजिए कि इसके बाद मैं काम कर सकू। इसके बाद जब मैं काम करना चाहती थी तो घर में झगड़े होते थे। लेकिन मेरे पिता बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं और हमारे एक गुरुजी थे उन्होंने कहा था कि लड़की को काम करना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ना चाहिए। इसके बाद मेरी लाइफ बदल गई।”

India TV She Conclave

Image Source : INDIA TV

India TV She Conclave

‘मेरी लोकसभा सीट पर महिलाओं का सपोर्ट मिला’

हरसिमत कौर ने आगे कहा, ”गुरुनानक देव जी ने औरतों के हक में बात की है। औरतों को अपने वसूलों पर पक्के बने रहना चाहिए। आगे बढ़ने के लिए समझौता करने की जरूरत नहीं है।” अपनी शादी को लेकर बठिंडा सांसद ने कहा, ”मेरी सुखबीर सिंह बादल से अरेंज मैरिज हुई है और शादी के बाद वर्किंग मदर होने की वजह से बच्चे सेक्रिफाइज करते थे। बच्चों के टाइम का हक उन्हें नहीं मिल पाता लेकिन मेरी लोकसभा सीट पर मुझे महिलाओं का सपोर्ट मिला।”

‘मैं दिल से सोशल वर्कर हूं, राजनीतिक में बाई डिफॉल्ट आई’

हरसिमरत कौर ने बताया कि वब दिल से सोशल वर्कर हैं, राजनीतिक में बाई डिफॉल्ट आईं। उन्होंने कहा, ”मेरी दूसरी बेटी के जन्म होने पर लोग दुखी हुए। जहां देवी को पूजा जाता है वहां बेटियों की हत्या होती है। मैंने नन्ही छांव मुहिम से लोगों में जागरूकता फैलाई गई और इस मुहिम से कई महिलाएं सशक्त बनीं।” अपनी करियर जर्नी का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ”राजनीति में मनपसंद कपड़ों को लेकर पाबंदी रहती है। सिर पर चुन्नी ना रखने पर भी ट्रोल हो सकते हैं। लंदन में सिर पर चुन्नी ना रखने पर सवाल उठे थे। AI से कई बार फेक वीडियो बनाए जाते हैं लेकिन ट्रोल से डरकर पीछे नहीं हटना चाहिए।”

Latest India News



[ad_2]
हरसिमरत कौर बोलीं- मैं दिल से सोशल वर्कर हूं, राजनीतिक में बाई डिफॉल्ट आई – India TV Hindi

Rajat Sharma’s Blog | भगवंत मान ने किसानों पर बुलडोज़र क्यों चलाया? – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | भगवंत मान ने किसानों पर बुलडोज़र क्यों चलाया? – India TV Hindi Politics & News

इन 5 मुस्लिम देशों से भारत में आया अरबों रुपया, टॉप पर है ये खाड़ी देश, RBI ने पेश की रिपोर्ट Business News & Hub

इन 5 मुस्लिम देशों से भारत में आया अरबों रुपया, टॉप पर है ये खाड़ी देश, RBI ने पेश की रिपोर्ट Business News & Hub