in

हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ क्यों मारा? इस वायरल वीडियो ने खोल दिए सारे राज Today Sports News

हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ क्यों मारा? इस वायरल वीडियो ने खोल दिए सारे राज Today Sports News

[ad_1]

हरभजन सिंह ने एस श्रीसंत को थप्पड़ मारा, यह विवाद सालों से क्रिकेट फैंस के दिमाग में जिंदा है. अब तक इसका कोई भी वीडियो उजागर नहीं हुआ था, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने आखिरकार हरभजन के थप्पड़ मारने का वीडियो (Harbhajan Singh Slap Sreesanth Video) जारी कर दिया है. मगर उस समय मैदान पर आखिर हुआ क्या था, और हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ क्यों मारा था.

हरभजन ने क्यों मारा था थप्पड़?

ये बाद IPL 2008 की है, जब मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच मैच खेला गया. उस मैच में पंजाब ने 66 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी. टूर्नामेंट के पहले 3 मैचों में हरभजन सिंह ने कप्तानी की थी, लेकिन मुंबई ये तीनों मैच हार गई थी. दरअसल श्रीसंत ने उस मैच में 2 विकेट चटकाए थे और काफी आक्रामक अंदाज में विकेट का सेलिब्रेशन करते दिखे. इसी एग्रेशन से परेशान होकर हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ लगा दिया था.

सामने आए वीडियो से पता चलता है कि मैच के बाद जब दोनों टीम हैंडशेक कर रही थीं, तभी हरभजन ने उल्टे हाथ से श्रीसंत के गाल पर थप्पड़ लगा दिया था. पंजाब की टीम ने हरभजन के खिलाफ शिकायत की, जिसके बाद मैच रेफरी ने हरभजन को गलत व्यवहार का दोषी पाया और उन्हें बाकी के टूर्नामेंट से बैन कर दिया गया था. इसके साथ ही उन्हें पूरे सीजन की सैलरी भी नहीं मिली थी.

किसने जारी किया वीडियो

हाल ही में आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क के साथ चर्चा करते हुए हरभजन सिंह द्वारा श्रीसंत को थप्पड़ लगाने का वीडियो टेलीकास्ट कर दिया. इस वीडियो ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है.

यह भी पढ़ें:

Watch: पहली बार, हरभजन का श्रीसंत को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया, मच गया भयंकर बवाल



[ad_2]
हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ क्यों मारा? इस वायरल वीडियो ने खोल दिए सारे राज

Mauritius working with India to prevent round-tripping of investments, says Minister Jyoti Jeetun Today World News

Mauritius working with India to prevent round-tripping of investments, says Minister Jyoti Jeetun Today World News

RIL AGM: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, नई AI कंपनी लॉन्च, अगले साल आएगा जियो आईपीओ Business News & Hub

RIL AGM: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, नई AI कंपनी लॉन्च, अगले साल आएगा जियो आईपीओ Business News & Hub