[ad_1]
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की है। हरभजन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जेपी नड्डा से मुलाकात की तस्वीर को भी साझा किया है। दरअसल, हरभजन सिंह ने पंजाब में तलवाड़ा क्षेत्र में अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के अपग्रेडेशन की मांग को लेकर मुलाकात की है।
क्या बोले हरभजन सिंह?
AAP सांसद हरभजन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बारे में जानकारी दी है। हरभजन ने कहा- “आज बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा (पंजाब) को अपग्रेड करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जी से मुलाकात हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बीबीएमएबी अस्पताल तलवाड़ा को एक बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा केंद्र बनाया जायेगा। इसके लिए पंजाब आपका आभारी रहेगा।”
मनीष सिसोदिया की रिहाई पर हरभजन का बयान
शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। हरभजन सिंह ने इस पर कहा कि मनीष सिसोदिया जी का बाहर आना हम सभी के लिये खुशी की बात है। मैं उनके परिवार और AAP के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं। अब वो पहले की तरह ही दिल्ली की जनता के लिए काम में जुट जाएंगे।
विनेश फोगाट की अयोग्यता पर भी बोले
सांसद हरभजन सिंह ने पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगट की अयोग्यता पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें बहुत कम मार्जिन से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश स्वर्ण पदक जीतने के बहुत करीब थीं। सभी को उनसे बहुत उम्मीदें थीं। जो हुआ वह बहुत निराशाजनक था।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कहा- थैंक यू मोदी जी, जानें पीएम के किस फैसले से हुए इतने खुश
जब एक साथ बैठे दिखाई दिए पीएम मोदी और राहुल गांधी, मुस्कुराते हुए फोटो सामने आई, जानें पूरा मामला
[ad_2]
हरभजन सिंह ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, जानें क्या था मिलने का कारण