in

हरबिलास हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में शूटर गगन और शिवम गिरफ्तार, एक बदमाश पैर में लगी गोलियां, अंबाला में भर्ती Latest Haryana News

हरबिलास हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में शूटर गगन और शिवम गिरफ्तार, एक बदमाश पैर में लगी गोलियां, अंबाला में भर्ती Latest Haryana News

[ad_1]


घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरबिलास हत्याकांड मामले में एक बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। हालांकि बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई है। दो शूटरों और पुलिस के बीच शुक्रवार दोपहर 4 बजे मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शूटर शिवम और गगन को काबू कर लिया। शिवम के पैर में दो गोलियां लगने पर उसे उपचार के लिए नारायणगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया है।

Trending Videos

बताया जाता है कि दोनों की शूटर हरबिलास पर गोली चलाने वालों में शामिल थे। पुलिस को देखते ही शूटरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि कोई पुलिस मुलाजिम चोटिल नहीं हुआ। दोनों बाइक सवार शूटर यूपी के रहने वाला है लेकिन अभी यमुनानगर में रह रहे थे। पुलिस ने थोड़ी दूर पीछा करने के बाद आरोपियों को काबू किया। दरअसल, 24 जनवरी को नारायणगढ़ में इनोवा सवार बसपा नेता व वकील हरबिलास व चुन्नू और गूगल पंडित पर बदमाशों ने गोलियां चला दी थी। हरबिलास की पांच गोलियां लगने पर मौत हो गई थी।

30 जनवरी को राजन और मंगू हुए थे गिरफ्तार

इस मामले में 30 जनवरी को भी सीआईए-1 की टीम ने शहजादपुर तहसील के पास हरबिलास हत्याकांड मामले में दो शूटर राजन व अभिषेक उर्फ मंगू को काबू किया था। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर पर गोली लगी थी। हालांकि यह आरोपी मुठभेड़ के बाद से ही रिमांड पर चल रहे हैं। 17 फरवरी तक नारायणगढ़ थाना पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर ले रखा है। 

29 जनवरी को शूटर सागर का हुआ था एनकाउंटर 

बसपा नेता हरबिलास गोलीकांड मामले में एसटीएफ अंबाला व करनाल की टीम ने पहले आरोपी भुर्ज गांव निवासी सागर का एनकाउंटर किया था। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद सागर मुलाना महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास सागर को राउंडअप किया था। पुलिस को देखते ही आरोपी ने गोलियां चला दी थी। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के दो एएसआई प्रवीण व दिनेश भी घायल हो गए। हालांकि गोली उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी थी। 

[ad_2]

Source link

Trump indicates ‘wonderful trade deals’ for India and U.S. as he hosts PM Modi in Washington Today World News

Trump indicates ‘wonderful trade deals’ for India and U.S. as he hosts PM Modi in Washington Today World News

BSNL ने 160 दिन सिम एक्टिव रखने का कर दिया जुगाड़, इस सस्ते प्लान से यूजर्स खुश – India TV Hindi Today Tech News

BSNL ने 160 दिन सिम एक्टिव रखने का कर दिया जुगाड़, इस सस्ते प्लान से यूजर्स खुश – India TV Hindi Today Tech News