in

‘हम सभी इज्जत के काबिल हैं…’, एल्विश यादव के ‘अश्लील’ वाले बयान पर चुम दरांग का पलटवार Latest Entertainment News

‘हम सभी इज्जत के काबिल हैं…’, एल्विश यादव के ‘अश्लील’ वाले बयान पर चुम दरांग का पलटवार Latest Entertainment News

[ad_1]

Chum Darang Slams Elvish Yadav On Derogatory Comment: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट चुम दरांग को लेकर विवादित बयान दिया था. इसे लेकर अब चुम एल्विश पर भड़कती दिखाई दी हैं. उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के लिए ऐसे कमेंट करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने की भी मांग की है.

चुम दरांग ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा- ‘किसी की पहचान और नाम का मजाक उड़ाना फनी नहीं है. किसी की अचीवमेंट्स का मजाक उड़ाना मजाक नहीं है. अब समय आ गया है कि हम ह्यूमर और नफरत के बीच एक लाइन खींचें. इससे भी ज्यादा अफसोस की बात ये है कि ये सिर्फ मेरी जातीयता के बारे में नहीं था, मेरी कड़ी मेहनत और संजय लीला भंसाली जैसे दूरदर्शी की फिल्म की भी बेइज्जती की गई.’

‘हम सभी इज्जत, प्रतिष्ठा और बराबरी के काबिल हैं”
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘मेरे नार्थ-इस्ट के साथी और उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने नस्लवाद का सामना किया है. मैं आपको देखती हूं, मैं आपको सुनती हूं और मैं आपके साथ खड़ी हूं. हम सभी इज्जत, प्रतिष्ठा और बराबरी के काबिल हैं, आइए नस्लवाद के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं और हमदर्दी, दयालुता और समझ की संस्कृति को बढ़ावा दें. #NoRoomForRacism #NotOKWithRacism.’

एल्विश यादव ने किया था विवादित कमेंट
बता दें कि एल्विश यादव ने रजत दलाल के साथ बातचीत के दौरान करण वीर मेहरा और चुम दरांग का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था- ‘करण वीर को पक्का कोविड था क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई, इतना टेस्ट कैसे खराब हो सकता है? और चुम के तो नाम ही अश्लीलता है. नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में काम किया है.’

रजत दलाल ने बाद में इसे लेकर कहा था कि ये सभी चीजें स्क्रिप्टेड थीं. रजत का कहना था कि उन्होंने और एल्विश यादव को ये सब कहने के लिए कहा गया था.

ये भी पढ़े: Indias Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी समेत 5 पर FIR दर्ज, ‘अश्लीलता’ को बढ़ावा देने का लगा आरोप

[ad_2]
‘हम सभी इज्जत के काबिल हैं…’, एल्विश यादव के ‘अश्लील’ वाले बयान पर चुम दरांग का पलटवार

पीएम मोदी पेरिस पहुंचे, भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत, AI समिट में होंगे शामिल – India TV Hindi Today World News

पीएम मोदी पेरिस पहुंचे, भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत, AI समिट में होंगे शामिल – India TV Hindi Today World News

गैस की कीमतें इस समय तक हो जाएंगी कम, भारत सभी स्रोतों से ऊर्जा खरीदने के लिए तैयार – India TV Hindi Business News & Hub

गैस की कीमतें इस समय तक हो जाएंगी कम, भारत सभी स्रोतों से ऊर्जा खरीदने के लिए तैयार – India TV Hindi Business News & Hub