[ad_1]
Last Updated:
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनकी फैमिली प्लानिंग यहीं खत्म नहीं होती. हाल ही में अपने यूट्यूब पॉडकास्ट ‘भारती टीवी’ पर बातचीत के दौरान हर्ष ने कहा, ‘हम रुकेंगे नहीं और तीन मेरा लकी नंबर है. दूसरे बच्चे की डिलीवरी से पहले ही तीसरे की प्लानिंग ने फैंस को चौंका दिया है.
नई दिल्ली. मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति स्क्रिप्ट राइटर-टीवी होस्ट हर्ष लिम्बाचिया जल्द दूसरी बार मम्मी-पापा बनने की तैयारी में हैं. दूसरे बच्चे की डिलीवरी से पहले ही इस जोड़ी ने पहले से ही तीसरे बच्चे की प्लानिंग शुरू कर दी है. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के सामने ये बात कही, जिसको सुनकर एक्ट्रेस भी शॉक्ड हो गईं. उन्होंने कहा कि हम रुकेंगे नहीं और थ्री उनका लकी नंबर भी है.
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का एक बेटा है और दोनों चाहते हैं कि इस बार उनके घर में बेटी आए. सोनाली बेंद्रे हाल ही में उनके यूट्यूब चैनल ‘भारती टीवी’ के पॉडकास्ट में पहुंचा, जहां भारती ने दूसरी प्रेग्नेंसी की चिंताएं जताईं. सोनाली ने उन्हें सपोर्ट किया तो हर्ष मजाकिया अंदाज में बोले, ‘हम रुकेंगे नहीं, भारती…’
‘थ्री माय लकी नंबर’
सोनाली ने ये बात सुन जह हैरानी जताई तो फिर हर्ष ने मजाक में कहा, ‘थ्री माय लकी नंबर.’ भारती ने हंसते हुए बताया, ‘ये कहते हैं अगर दूसरा लड़का हुआ तो एक और ट्राई करेंगे. मैंने पूछा तीसरा भी लड़का हुआ तो? बोले फिर ट्राई. मतलब जब तक मैं मरती नहीं, हम करते रहेंगे.’
कपल को है बेटी की चाहत
हर्ष ने फिर कहा, ‘लड़का हो या लड़की, पहले प्लान था दूसरा बच्चा नहीं. लेकिन अगर ये लड़का हुआ तो लड़की भी चाहिए.’ कपल पहले से बेटे लक्ष्य यानी गोला के पैरेंट्स हैं. भारती ने कहा कि वे लड़की चाहते हैं, इसलिए कोशिशें जारी रहेंगी. यह मजाकिया बातचीत फैंस को खूब पसंद आ रही है.
2017 में शादी, 2022 में पहला बच्चा
भारती और हर्ष ने 2017 में हिंदू रीति से शादी की.डेटिंग के बाद दोनों ने गोवा में ग्रैंड वेडिंग की थी. 3 अप्रैल 2022 को बेटा लक्ष्य हुआ. अब कपल ने अक्टूबर 2025 में दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. कपल ने स्विट्जरलैंड वैकेशन पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटो शेयर की थी, जिसका कैप्शन था- हम फिर से प्रेग्नेंट हैं.
वर्कफ्रंट पर बिजी है कपल
काम की बात करें तो इस समय भारती सिंह ‘लाफ्टर शेफ्स’ के तीसरे सीजन की होस्टिंग कर रही हैं. वहीं, हर्ष लिम्बाचिया ‘इंडिया’ज गॉट टैलेंट’ सीजन 11 के होस्ट हैं, जिसके जज नवजोत सिंह सिद्धू, शिल्पा शेट्टी और शान हैं. यह शो सोनीलिव पर स्ट्रीम हो रहा है.
About the Author
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
[ad_2]
‘हम रुकेंगे नहीं’, दूसरे बच्चे की डिलीवरी से पहले भारती-हर्ष ने की तीसरे बेबी की प्लानिंग! बोले- 3 लकी नंबर है

