in

हम अपना देश खो रहे, ट्रंप की नीतियों के खिलाफ अमेरिका की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी – India TV Hindi Today World News

हम अपना देश खो रहे, ट्रंप की नीतियों के खिलाफ अमेरिका की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी – India TV Hindi Today World News
#

[ad_1]

Image Source : AP
ट्रंप के खिलाफ अमेरिका में प्रदर्शन

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का अमेरिका में कड़ा विरोध हो रहा है। अमेरिका भर में हजारों प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को एक बार फिर रैली निकाली। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम अपना देश खो रहे हैं। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि प्रदर्शनकारी ट्रंप की नीतियों पर निराशा व्यक्त करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। इन नीतियों में ट्रंप प्रशासन द्वारा टैरिफ लगाने और उनकी अन्य धमकियां शामिल हैं। 

700 जगहों पर प्रदर्शन

हालांकि, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन और शिकागो जैसे शहरों में 5 अप्रैल को हुए विरोध प्रदर्शनों की तुलना में शनिवार को कम लोग इकट्ठा हुए। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि जैक्सनविले, फ्लोरिडा से लॉस एंजिल्स तक देशभर में 700 से अधिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई थी। 

कानून को रौंदने का आरोप

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति ट्रंप पर नागरिक स्वतंत्रता और कानून के शासन को रौंदने का आरोप लगाया। वाशिंगटन स्मारक से हजारों लोगों ने मार्च निकाला। वाशिंगटन में रैली में शामिल हुए प्रदर्शनकारी आरोन बर्क ने कहा, ‘मुझे चिंता है कि प्रशासन बिना उचित प्रक्रिया के अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने से नहीं रुकेगा और अमेरिकी नागरिकों को कैद करके निर्वासित करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह कहां रुकेगा?’ बर्क ने यह भी कहा कि उनकी बेटी ट्रांसजेंडर है और उन्हें अल्पसंख्यकों के अमानवीयकरण की सबसे अधिक चिंता है।

ट्रंप की नितियों से खो रहे अपना देश- प्रदर्शनकारी

जैक्सनविले और फ्लोरिडा में सैकड़ों लोग LGBTQ समुदाय पर राष्ट्रपति के हमलों और अधिनियम को बदलने की सरकार की इच्छा सहित कई कारणों का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरे। एक प्रदर्शनकारी, सारा हार्वे ने कहा, ‘हम अपना देश खो रहे हैं।’ पिछले कुछ महीनों में उन्होंने कहा कि उन्होंने एलन मस्क के नेतृत्व में संघीय नौकरी में कटौती का विरोध किया था और 5 अप्रैल को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थीं।

Latest World News



[ad_2]
हम अपना देश खो रहे, ट्रंप की नीतियों के खिलाफ अमेरिका की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी – India TV Hindi

गर्मियों में रोजाना पिएं सत्तू का शरबत, सेहत को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे Health Updates

गर्मियों में रोजाना पिएं सत्तू का शरबत, सेहत को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे Health Updates

नेतन्याहू बोले-‘ इजरायल के पास गाजा में युद्ध जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं’ – India TV Hindi Today World News

नेतन्याहू बोले-‘ इजरायल के पास गाजा में युद्ध जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं’ – India TV Hindi Today World News