in

हम्पी के पास इजरायली पर्यटक सहित दो महिलाओं से रेप, 3 पुरुष साथियों को नहर में फेंका – India TV Hindi Politics & News

हम्पी के पास इजरायली पर्यटक सहित दो महिलाओं से रेप, 3 पुरुष साथियों को नहर में फेंका – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
इजरायली पर्यटक सहित दो महिलाओं से रेप।

कर्नाटक के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट हम्पी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां अज्ञात लोगों ने एक विदेशी महिला पर्यटक सहित 2 महिलाओं का रेप किया। इसके साथ ही उनके 3 पुरुष साथियों के साथ मारपीट कर उन्हें पानी में फेंक दिया। इनमें से एक व्यक्ति का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात 11-11:30 बजे के बीच ये घटना हुई। हम्पी के पास लोकप्रिय सानापुर झील के किनारे अज्ञात बदमाशों ने एक 27 वर्षीय महिला इजरायली पर्यटक और एक होमस्टे की 29 वर्षीय महिला संचालिका के साथ दुष्कर्म किया। ओडिशा का रहने वाला एक पुरुष पर्यटक, जो अपराध के समय उन दोनों के साथ था वह लापता है। अपराधियों ने उसे तुंगभद्रा नहर में धक्का दे दिया, जबकि अमेरिका और महाराष्ट्र के दो अन्य पुरुष पर्यटक घायल हो गए हैं। घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सानापुर​ झील के पास का मामला

पुलिस की स्पेशल टीम इस  घटना से जुड़े आरोपियों की तलाश कर रही है। सानापुर झील हम्पी से लगभग 4 किमी दूर है और विदेशी पर्यटकों के बीच एक बड़ा आकर्षण का केंद्र है। इस संबंध में गंगावती ग्रामीण पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 309 (6) (चोरी या जबरन वसूली), 311 (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने के इरादे से डकैती), 64 (बलात्कार), 70 (1) (सामूहिक बलात्कार), 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर के अनुसार, ये वारदात जब हुई जब चार पर्यटक और होमस्टे की महिला संचालक सानापुर झील के पास संगीत बजाकर लुत्फ ले रहे थे।

आरोपियों ने पूछा पेट्रोल पंप का पता

इसी दौरान बाइक सवार तीन लोग उनके पास आए और पूछा कि उन्हें पेट्रोल कहां से मिलेगा? होमस्टे संचालिका ने उन्हें बताया कि आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं है तो तीनों ने उनसे कैश की मांग की। जब पांचों ने कोई पैसा देने से इनकार कर दिया, तो कन्नड और तेलुगु बोलने वाले इन बदमाशों ने उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद उन्होंने तीन पुरुष पर्यटकों को नहर में धक्का दे दिया। शिकायत दर्ज कराने वाली एक महिला पीड़िता का कहना है कि जब पुरुष पर्यटक नहर से बाहर आने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब तीन में से दो आरोपियों ने उसके और इजरायली महिला पर्यटक के साथ दुष्कर्म किया। एक पुरुष पर्यटक लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

महिला की शिकायत पर केस दर्ज

कोप्पल के एसपी राम एल अरसड्डी ने कहा, “हमें जो जानकारी मिली उसके मुताबिक 5 लोगों पर सानापुर के पास हमला हुआ है। इनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं। इसमें से 2 विदेशी (एक अमेरिकी पुरुष और एक इजराइली महिला) हैं। महिला ने शिकायत में कहा कि उन सभी के साथ मारपीट करने के साथ-साथ महिलाओं के साथ सेक्सुअल असॉल्ट भी किया गया। आरोपियों की पहचान की जा रही है। स्पेशल टीम जांच कर रही है। घटना गुरुवार रात को करीब 11-11:30 के बीच हुई है। महिला की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की गई है। उनका मेडिकल करवाया गया है। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद रेप की पुष्टि होगी, लेकिन महिला ऐसा दावा कर रही है। अभी सरकारी अस्पताल में इनको लाया गया है, अगर वो लोग चाहते हैं तो उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा। हम आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लेंगे।”

यह भी पढ़ें-

भाजपा विधायक ने कांग्रेस MLA को कहा पाकिस्तानी, विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा

‘चारबाग स्टेशन पर ट्रेन को उड़ा दिया जाएगा’, अयोध्या एक्सप्रेस में बम होने की मिली धमकी; मचा हड़कंप

#

Latest India News



[ad_2]
हम्पी के पास इजरायली पर्यटक सहित दो महिलाओं से रेप, 3 पुरुष साथियों को नहर में फेंका – India TV Hindi

महिलाओं की हेल्थ को लेकर ऐसे झूठ जिसे हम सच मानकर आजतक कर रहे हैं फॉलो Health Updates

महिलाओं की हेल्थ को लेकर ऐसे झूठ जिसे हम सच मानकर आजतक कर रहे हैं फॉलो Health Updates

पंजाबी गायका सुनंदा शर्मा के बिजनेस राइट्स से छेड़छाड़:  ​​​​​​​गायका बोलीं-मेरे साथ बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट का झूठा दावा कर रहे धोखेबाज, कानूनी कार्रवाई करूंगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाबी गायका सुनंदा शर्मा के बिजनेस राइट्स से छेड़छाड़: ​​​​​​​गायका बोलीं-मेरे साथ बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट का झूठा दावा कर रहे धोखेबाज, कानूनी कार्रवाई करूंगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates