in

‘हमें नहीं देंगे तो पाकिस्तान…’, पानी विवाद पर भगवंत मान पर बरसे CM नायब सिंह सैनी, केजरीवाल को भी लपेटा Haryana News & Updates

‘हमें नहीं देंगे तो पाकिस्तान…’, पानी विवाद पर भगवंत मान पर बरसे CM नायब सिंह सैनी, केजरीवाल को भी लपेटा Haryana News & Updates

[ad_1]

चंडीगढ़. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर ‘गंदी राजनीति’ करने का आरोप लगाया और कहा कि यह पहली बार है जब पेयजल की आपूर्ति रोकी गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को हरियाणा को और पानी देने से मना करते हुए कहा था कि पड़ोसी राज्य ने मार्च तक अपने आवंटित हिस्से का 103 प्रतिशत इस्तेमाल कर लिया है. मान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के माध्यम से हरियाणा की मांग को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था.

बीबीएमबी भाखड़ा, पौंग और रंजीत सागर बांधों से जल वितरण को नियंत्रित करता है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान साझेदार राज्य हैं, जो सिंचाई सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए भाखड़ा और पौंग बांधों से अपनी आवश्यकताएं पूरी करते हैं. सैनी ने पंचकूला में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की राजनीति करने के बजाय आम आदमी पार्टी ‘गंदी राजनीति’ कर रही है.

सीएम ने कहा कि पंजाब के नेताओं को इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए. हम केवल पीने का पानी मांग रहे हैं.  यही पानी अगर वह हमें नहीं देंगे तो पाकिस्तान चला जाएगा. जिन्होंने हमारा खून बहाया है, वह पानी का इस्तेमाल करेंगे.

सैनी ने कहा, “मैंने पहले भी भगवंत मान से कहा था कि उन्हें विकास की राजनीति करनी चाहिए.” उन्होंने कहा, “हम हर वर्ष अप्रैल, मई और जून में उनसे (पंजाब से) करीब 9,000 क्यूसेक पानी लेते थे. इसमें से दिल्ली को 500 क्यूसेक, राजस्थान को 800 क्यूसेक मिलता है. हमारे पास 7,000 क्यूसेक से भी कम पानी बचा है.”

सैनी ने कहा, “अगर पंजाब में पानी की कमी होती है तो हम अपने हिस्से का पानी काटकर पंजाब के लोगों को देंगे, यही हमारी संस्कृति है.” उन्होंने कहा, “आप’ को गंदी राजनीति छोड़ देनी चाहिए. दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मान साहब, पंजाब के हित में और लोगों की अपेक्षाओं के मुताबिक कुछ काम करें.” सैनी ने कहा, “आज तक पीने के पानी को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ. इससे पहले कभी भी इस तरह से पानी की कटौती नहीं की गई. मैंने कहा कि वे चुनाव नजदीक आने के मद्देनजर गंदी राजनीति कर रहे हैं. लेकिन पंजाब के लोग, वहां के किसान भी समझते हैं कि वे क्या कर रहे हैं, वे समझदार हैं.”

उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि हम सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति की मांग कर रहे हैं. हम पीने के पानी की आपूर्ति के पक्ष में हैं.” सैनी ने कहा, “वह (भगवंत मान)मतभेद क्यों पैदा कर रहे हैं? उन्हें ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए. पंजाब मेरा घर है, क्या हम वहां नहीं जाएंगे? वे किस तरह की चीजें कर रहे हैं?”

सैनी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव के समय उन्होंने (केजरीवाल ने) हरियाणा पर यमुना में जहर घोलने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल इस मुद्दे पर पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “वह (केजरीवाल) दिल्ली चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रहे हैं. चुनाव में मिली हार से केजरीवाल सदमे में हैं.” इस बीच, बीबीएमबी ने बुधवार को हरियाणा के लिए 8,500 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया. बुधवार शाम तकनीकी समिति की पांच घंटे चली बैठक में यह फैसला लिया गया.

[ad_2]

धूल खा रहा पुराना स्मार्टफोन? अब बनाएं CCTV, म्यूजिक प्लेयर और बच्चों का लर्निंग डिवाइस, जानिए Today Tech News

धूल खा रहा पुराना स्मार्टफोन? अब बनाएं CCTV, म्यूजिक प्लेयर और बच्चों का लर्निंग डिवाइस, जानिए Today Tech News

वेटिकन सिटी में छत पर लगाई गई चिमनी, पोप फ्रांसिस का उत्तराधिकारी चुने जाने की अटकलें तेज Today World News

वेटिकन सिटी में छत पर लगाई गई चिमनी, पोप फ्रांसिस का उत्तराधिकारी चुने जाने की अटकलें तेज Today World News