[ad_1]
इजरायली मां-बच्चे का ध्वज में लिपटा शव लौटा।
खान यूनिस (गाजा पट्टी): हमास इजरायलियों को ले तो गया था जिंदा, लेकिन बृहस्पतिवार को जब लौटाया तो उनमें से 4 को मुर्दा। यह देखकर इजरायलियों का कलेजा फट गया। बता दें कि हमास ने चार इजरायली बंधकों के शव बृहस्पतिवार को सौंप दिए। इन बंधकों में एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं। मां-बच्चे का शव लोगों ने देखा तो उनकी आंखें भर आईं। शोरी बिबास और उनके दो बच्चे – एरियल और कफीर के साथ-साथ 83 वर्षीय ओदेद लिफशिट्ज के शव सौंपे गए हैं।
कफीर को नौ महीने की उम्र में बंधक बनाया गया था। वह सबसे छोटे बंदी थे। हमास का कहना है कि चारों की मौत इजराइली हवाई हमलों में हुई थी। उग्रवादियों ने गाज़ा पट्टी में एक मंच पर चार काले ताबूत प्रदर्शित किए। ताबूत के चारों ओर बैनर लगाए गए थे। इनमें से एक बड़े बैनर पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भूत के रूप में दिखाया गया था। लड़ाकों ने ताबूतों को रेड क्रॉस के वाहनों तक पहुंचाया जिसके बाद रेड क्रॉस के कर्मियों ने शवों को सफेद चादरों से लपेटकर वाहनों में रखा। इसके बाद रेड क्रॉस का काफिला इजराइल की ओर रवाना हो गया।
इजरायली सेना ने प्राप्त किया ताबूत
इजराइली अधिकारियों द्वारा डीएनए परीक्षण के माध्यम से शवों की औपचारिक पहचान की जाएगी। परीक्षण पूरा होने में लगभग दो दिन लग सकते हैं। पहचान प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात ही परिवारों को अंतिम सूचना दी जाएगी। इजराइली सैन्य बल ने पुष्टि की है कि ताबूत प्राप्त कर लिए गए हैं। खान यूनिस के बाहरी इलाके में इस हस्तांतरण स्थल पर हजारों लोग इकट्ठा हुए जिनमें हमास और अन्य गुटों के नकाबपोश तथा सशस्त्र लड़ाके भी शामिल थे। (एपी)
[ad_2]
हमास ले गया था जिंदा, लेकिन 4 इजरायलियों को लौटाया मुर्दा; देखकर फट जाएगा कलेजा – India TV Hindi