in

हमास ने 3 इजरायली बंधकों को छोड़ने से पहले भरी भीड़ में घुमाया, नेतन्याहू ने किया बड़ा ऐलान – India TV Hindi Today World News

हमास ने 3 इजरायली बंधकों को छोड़ने से पहले भरी भीड़ में घुमाया, नेतन्याहू ने किया बड़ा ऐलान – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
हमास ने छोड़े 3 इजरायली बंधक।

दीर अल बलाह (गाजा पट्टी): गाजा युद्ध विराम के तहत हमास ने शनिवारको 3 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है। इजरायल ने इसकी पुष्टि की है। इजरायल के अनुसार गाजा पट्टी में संघर्षविराम के तहत हमास द्वारा रिहा किए गए तीन इजरायली बंधक उनकी सेना को मिल गए हैं। अब इजरायल को भी दर्जनों फलस्तीनी कैदियों को रिहा करना है। हमास ने तीनों बंधकों को शनिवार को गाजा में रेड क्रॉस को सौंप दिया। रिहा हुए बंधकों को चिकित्सा उपचार के लिए ले जाया जाएगा और 16 महीने की कैद के बाद उनके परिवार से मिलाया जाएगा।

जिन बंधकों को हमास द्वारा रिहा किया गया उनके नाम एली शरबी (52), ओहद बेन अमी (56) तथा ओर लेवी (34) हैं। इन सभी को सात अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए हमले में बंधक बना लिया गया था। आज रिहा किए गए बंधकों के बदले में इजराइल 183 फिलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। रेड क्रॉस को सौंपने से पहले हमास के लड़ाके तीनों बंधकों को सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने ले गए और एक-एक करके तीनों को बोलने के लिए माइक दिया गया। उन्हें भीड़ के बीच घुमाया भी गया। 

नेतन्याहू के कार्यालय ने कही बड़ी बात

तीनों ने सार्वजनिक रूप से अपना बयान दिया। बंधकों को सार्वजनिक रूप से बयान दिलवाने के संबंध में इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘हम शनिवार को हुए चौंकाने वाले दृश्यों को स्वीकार नहीं करेंगे।’’ हालांकि, बयान में किसी दंडात्मक उपाय की बात नहीं की गई है। यह पहली बार है, जब युद्ध विराम के इस चरण के दौरान मुक्त किये गए बंधकों को उनकी रिहाई के दौरान सार्वजनिक रूप से बयान देने के लिए कहा गया। इजरायल और हमास के बीच 19 जनवरी को संघर्षविराम शुरू होने के बाद से यह बंधकों के बदले कैदियों की पांचवीं अदला-बदली है। शनिवार से पहले, 18 बंधकों और 550 से अधिक फिलस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था। (भाषा)

यह भी पढ़ें

तेहरान में हमास के टॉप लीडर्स से मिले ईरान के सुप्रीम नेता अली खामेनेई, जानें क्या हैं मायने




ट्रंप और मस्क को अमेरिकी अदालत ने दिया बड़ा झटका, वित्त विभाग के रिकॉर्ड हासिल करने पर लगाई रोक

Latest World News



[ad_2]
हमास ने 3 इजरायली बंधकों को छोड़ने से पहले भरी भीड़ में घुमाया, नेतन्याहू ने किया बड़ा ऐलान – India TV Hindi

‘AAP’ के ताबूत में आखिरी कील साबित हुईं मोदी सरकार की ये 2 घोषणाएं Business News & Hub

‘AAP’ के ताबूत में आखिरी कील साबित हुईं मोदी सरकार की ये 2 घोषणाएं Business News & Hub

दिल्ली में BJP की जीत के पीछे RSS का बड़ा हाथ? जानें किस रणनीति पर किया था काम – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली में BJP की जीत के पीछे RSS का बड़ा हाथ? जानें किस रणनीति पर किया था काम – India TV Hindi Politics & News