in

हमास के साथ सीजफायर के विरोध में उतरे इजराइली नागरिक: सरकार पर सरेंडर करने का आरोप लगाया; डील के समर्थन में भी प्रदर्शन Today World News

हमास के साथ सीजफायर के विरोध में उतरे इजराइली नागरिक:  सरकार पर सरेंडर करने का आरोप लगाया; डील के समर्थन में भी प्रदर्शन Today World News

[ad_1]

तेल अवीव1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइल और हमास के बीच सीजफायर डील के विरोध में इजराइली नागरिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट की मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आतंकियों के सामने सरेंडर करने का आरोप लगाया है।

मंगलवार शाम डील के विरोध में सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारी इस डील को भविष्य के लिए खतरा बता रहे हैं।

दूसरी तरफ सीजफायर के समर्थन में भी प्रदर्शन हुए। हजारों प्रदर्शनकारी पिछले कई दिनों से सीजफायर की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को सीजफायर से जुड़ी खबर मिलने के बाद इन प्रदर्शनकारियों ने जश्न भी मनाया।

इजराइल और हमास में जल्द सीजफायर की घोषणा हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजफायर का पहला फेज 42 दिन को होगा। इजराइली अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि डील के पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा किया जाएगा। इनमें से 5 इजराइल की महिला सैनिक होंगी। इसके बदले इजराइल 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

15 दिन बाद बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा। इस दौरान स्थायी तौर पर सीजफायर को लागू करने पर भी बातचीत की जाएगी।

इजराइल में बंधकों की रिहाई के लिए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।

इजराइल में बंधकों की रिहाई के लिए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।

गाजा में सीजफायर पर डील पूरी

गाजा में सीजफायर को लेकर इजराइल और हमास के बीच लगभग सहमति बन गई है। न्यूज एजेंसी AP ने मंगलवार को इस डील में शामिल दो अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी। इस समझौते के लिए कतर की राजधानी दोहा में मिस्र, कतर और अमेरिका की मदद से बातचीत की गई।

डील के लिए कल,14 जनवरी को आखिरी बातचीत हुई। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल अल थानी ने इस बातचीत की मेजबानी की। इसमें इजराइल का प्रतिनिधित्व मोसाद चीफ डेविड बार्निया और शिन बेट चीफ रोनेन बार ने किया। वहीं, अमेरिका की तरफ से यहां पर ट्रम्प के दूत स्टीव विटकॉफ और बाइडेन के दूत ब्रेट मैकगर्क मौजूद रहे।

हमास ने इस डील को स्वीकार किया है या नहीं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है। वहां मंजूरी मिलने के बाद इसे इजराइली कैबिनेट में पेश किया जाएगा। वहां इसे मंजूरी मिलते ही सीजफायर डील को तुरंत लागू किया जाएगा।

नॉर्थ गाजा में वापस लौटेंगे फिलिस्तीनी नागरिक

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक सीजफायर डील के तहत नॉर्थ गाजा से विस्थापित हुए फिलिस्तीनी नागरिकों को इजराइल वापस लौटने देगा। हालांकि इस इलाके में सुरक्षा के लिहाज से इजराइली सैनिकों की मौजूदगी बनी रह सकती है।

गाजा और इजराइल के बीच बफर जोन बनाया जाएगा। बफर जोन को लेकर इजराइल और हमास दोनों की अलग-अलग मांगें हैं। इजराइल बॉर्डर से 2 किमी के बफर जोन की मांग कर रहा है, जबकि हमास अक्टूबर 2023 से पहले की तरह 300 से 500 मीटर का बफर जोन चाहता है।

दूसरी तरफ इजराइल ने डील के तहत हमास के चीफ याह्या सिनवार की डेड बॉडी लौटाने से मना कर दिया है।

याह्या सिनवार को पिछले साल 17 अक्टूबर को इजराइली सैनिकों ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था।

याह्या सिनवार को पिछले साल 17 अक्टूबर को इजराइली सैनिकों ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था।

बंधकों के परिजनों से मिले PM नेतन्याहू

इजराइली PM नेतन्याहू ने मंगलवार, 14 जनवरी को हमास की कैद में मौजूद बंधकों के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान परिजनों ने नेतन्याहू से बंधकों की जल्द रिहाई की मांग की।

सीजफायर डील में नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रतिनिधि को भी शामिल किया गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री के मुताबिक सीजफायर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ट्रम्प की होगी, इसलिए उनके प्रतिनिधि को भी शामिल किया गया है।

दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रम्प ने डील पर बयान देते हुए कहा कि, हम डील को पूरा करने के बेहद करीब हैं। इसे अगर वे (हमास) इसके लिए राजी नहीं होते हैं, तो उनके लिए और समस्याएं होंगी।

———————————–

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हमास के साथ सीजफायर के विरोध में उतरे इजराइली नागरिक: सरकार पर सरेंडर करने का आरोप लगाया; डील के समर्थन में भी प्रदर्शन

Hisar News: खुले में चारा डालने वालों पर होगी सख्ती, संस्थाओं को देंगे सार्वजनिक शौचालयों का जिम्मा  Latest Haryana News

Hisar News: खुले में चारा डालने वालों पर होगी सख्ती, संस्थाओं को देंगे सार्वजनिक शौचालयों का जिम्मा Latest Haryana News

SIM Card Rules: PMO का नया आदेश, सिम कार्ड के लिए बदले नियम – India TV Hindi Today Tech News

SIM Card Rules: PMO का नया आदेश, सिम कार्ड के लिए बदले नियम – India TV Hindi Today Tech News