in

हमास आज 3 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा: इनमें 2 महिलाएं और एक बुजुर्ग; थाईलैंड के 5 नागिरक भी रिहा होंगे Today World News

हमास आज 3 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा:  इनमें 2 महिलाएं और एक बुजुर्ग; थाईलैंड के 5 नागिरक भी रिहा होंगे Today World News

[ad_1]

तेल अवीव6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तस्वीर आज रिहा होने वाली दो महिला बंधक अर्बेल येहुद (बाएं) और अगम बर्गर (दाएं) की है।

इजराइल-हमास सीजफायर डील के तहत आज बंधकों की रिहाई का तीसरा चरण है। हमास आज इजराइल के 3 बंधकों को रिहा करेगा। इनमें दो महिलाएं अर्बेल यहूद (29), अगम बर्गर (19) और एक बुजुर्ग गादी मोजेस (80) शामिल हैं। इनके अलावा थाईलैंड के 5 नागरिक भी हमास की कैद से आजाद होंगे।

अब तक दो चरणों में इजराइली बंधकों की रिहाई हो चुकी है, जिसमें 7 इजराइली महिला बंधकों को रिहा किया जा चुका है। बदले में इजराइल भी 300 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की रिहाई कर चुका है।

इसके अलावा शनिवार को हमास इजराइल के 3 बंधकों को रिहाई करेगा। 19 जनवरी को इजराइल और हमास के बीच 15 महीने की जंग के बाद सीजफायर शुरू हुआ है। इस दौरान बंधकों की अदलाबदली की जा रही है।

3 फरवरी से सीजफायर के अगले चरण पर चर्चा होनी है। इसका मकसद जंग को स्थायी तौर पर खत्म करना है।

तस्वीर पिछले हफ्ते रिहा हुई चार इजराइली महिला बंधकों की है।

तस्वीर पिछले हफ्ते रिहा हुई चार इजराइली महिला बंधकों की है।

नॉर्थ गाजा में लौटे 3 लाख फिलिस्तीनी

इजराइल-हमास जंग के 15 महीने बाद 3 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक रफा बॉर्डर और साउथ गाजा के इलाके से नॉर्थ गाजा की तरफ लौटे चुके हैं। 27 जनवरी को इजराइल ने फिलिस्तीनी नागरिकों नॉर्थ गाजा में लौटने की मंजूरी दी।

जंग शुरू होने के बाद 10 लाख से ज्यादा लोग साउथ की तरफ चले गए थे। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में इजराइली हमलों से 47 हजार से ज्यादा लोगों मारे गए हैं, जबकि 1.10 लाख से ज्यादा घायल हुए हैं।

सीजफायर डील के तहत यह तय हुआ था कि इजराइल, 25 जनवरी से उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनी लोगों को लौटने की अनुमति देगा। हालांकि इजराइल-हमास के बीच विवाद की वजह से इसमें 2 दिन की देरी हुई।

इजराइल करीब 700 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा सीजफायर डील 3 फेज में पूरी होगी। पहले फेज में हमास इजराइल से किडनैप किए गए 33 बंधकों को रिहा करेगा। साथ ही इजराइली सेना गाजा की सीमा से 700 मीटर पीछे लौटेगी। इजराइल के न्याय मंत्रालय ने भी 95 फिलिस्तीनी कैदियों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें पहले फेज में रिहा किया जाएगा। इनमें 69 महिलाएं, 16 पुरुष और 10 नाबालिग शामिल हैं।

इजराइल 700 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इनके नाम की लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में शामिल कई लोग हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, जिनमें हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सदस्य भी शामिल हैं।

तीन फेज में पूरी होगी सीजफायर डील 15 जनवरी को जो बाइडेन ने कहा था कि यह डील 19 जनवरी, यानी रविवार से तीन फेज में शुरू होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी।

पहला फेज:

  • 19 जनवरी से 1 मार्च तक गाजा में पूरी तरह से युद्धविराम रहेगा। हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। इजराइल रोजाना अपने एक बंधक के बदले 33 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। हर एक इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहाई मिलेगी।

दूसरा फेजः

  • अगर पहले फेज के 16वें दिन, यानी 3 फरवरी तक सब कुछ ठीक रहा, तो दूसरे फेज की योजना पर बातचीत शुरू हो जाएगी। इस दौरान कोई भी हमला नहीं किया जाएगा। जिंदा बचे हुए बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा।
  • इजराइल 1 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, इनमें लगभग 190 कैदी 15 साल से ज्यादा समय से सजा काट रहे हैं।

तीसरा फेजः

  • इस डील के आखिरी फेज में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। इसमें 3 से 5 साल का समय लगेगा। हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव भी इजराइल को सौंपे जाएंगे।

कतर में कई हफ्तों से हो रही थी डील पर बात सीजफायर के लिए पिछले कई हफ्तों से कतर की राजधानी दोहा में बातचीत चल रही थी। इस बातचीत में मिस्र और अमेरिका भी शामिल थे। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर PM शेख मोहम्मद ने हमास और इजराइल के प्रतिनिधियों से बुधवार को मुलाकात की, जिसके बाद ये डील पूरी हुई।

बंधकों की पहली फेज की रिहाई के 15 दिन बाद हमास बाकी बंधकों को रिहा करेगा। इस बीच दोनों पक्ष स्थायी सीजफायर पर बात करेंगे।

कतर और अमेरिका की मध्यस्थता में डील इस समझौते के लिए कतर की राजधानी दोहा में मिस्र, कतर और अमेरिका की मदद से बातचीत की गई। इसमें इजराइल का प्रतिनिधित्व मोसाद चीफ डेविड बार्निया और शिन बेत चीफ रोनेन बार ने किया। वहीं, अमेरिका की तरफ से यहां पर ट्रम्प के दूत स्टीव विटकॉफ और बाइडेन के दूत ब्रेट मैकगर्क मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हमास आज 3 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा: इनमें 2 महिलाएं और एक बुजुर्ग; थाईलैंड के 5 नागिरक भी रिहा होंगे

India-UAE के बीच रणनीतिक साझेदारी हासिल करेगी नया मुकाम, डिप्टी पीएम से जयशंकर ने की कई मुद्दों पर बात – India TV Hindi Today World News

India-UAE के बीच रणनीतिक साझेदारी हासिल करेगी नया मुकाम, डिप्टी पीएम से जयशंकर ने की कई मुद्दों पर बात – India TV Hindi Today World News

Hush Money Case: ट्रंप ने अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ दायर की अपील, केस रद्द करने की मांग – India TV Hindi Today World News

Hush Money Case: ट्रंप ने अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ दायर की अपील, केस रद्द करने की मांग – India TV Hindi Today World News