[ad_1]
Last Updated:
अमिताभ और जया बच्चन ने अफवाहों की परवाह किए बिना अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखा. रेखा संग अफवाहों के बावजूद जया ने अमिताभ पर भरोसा किया. दोनों आज भी बॉलीवुड की सबसे मजबूत जोड़ियों में से एक हैं.
1980 cमें जया और अमिताभ के रिश्ते में हलचल की खबरें थी.
हाइलाइट्स
- अमिताभ और जया ने अफवाहों की परवाह नहीं की.
- अमिताभ ने कहा, हमारे बीच तलाक कभी नहीं होगा.
- जया ने कहा, मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी.
नई दिल्ली. आज के दौर में जहां अफवाहें घरों को तबाह कर देती हैं. वहीं, बॉलीवुड के एक कपल ऐसा भी रहा, जिन्होंने अफवाहों की कभी परवाह ही नहीं की. पति ने पत्नी पर पत्नी ने अपनी पति पर भरोसा किया और जिंदगी की गाड़ी पर दौड़ लगाते गए. जून 1973 में शादी के बंधन में बंधे ये कपल और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड का सबसे पॉवरफुल कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हैं. झटपट शादी के बाद इस कपल ने रिश्ते में आए हर उस तूफान को पास किया, जो लोगों के रिश्तों को तोड़ तक देता. 1980 के दशक में उनके रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हुई थी, खासकर तब जब अमिताभ के रेखा के साथ रिश्तों की अफवाहें पूरी इंडस्ट्री में थी.
जब जया बच्चन वे कहा- वो मेरे पीछे कुछ कर रहे हैं…
जया बच्चन ने कहा था- ‘दुनिया कुछ भी कहे, उन्होंने (अमिताभ बच्चन) मुझसे एक कमिटमेंट किया है. अगर वो मेरे पीछे कुछ कर रहे हैं, तो वो उनकी समस्या है, मेरी नहीं. उन्हें अपने जमीर के साथ जीना है.’
हमारे बीच तलाक कभी नहीं होगा: अमिताभ बच्चन
रेखा का स्टेटमेंट और जया की चुप्पी
किताब में आगे यह भी उल्लेख किया गया है कि रेखा ने स्टारडस्ट मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया था कि जया बच्चन ने एक दिन उन्हें डिनर पर बुलाया था. रेखा ने कहा था, ‘जया को मेरे और अमित के रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी. जब तक उन्हें ये बातें हवाहवाई हैं. लेकिन, जब उन्हें लगा कि अमित भावनात्मक रूप से जुड़ चुके हैं, तब उन्हें चोट लगी. उन्होंने मुझे डिनर पर बुलाया और विदा करते वक्त कहा, ‘जो भी हो जाए, मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी.’
अफवाहों के बावजूद बॉलीवुड की सबसे मजबूत जोड़ियों में से एक
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
[ad_2]
‘हमारे बीच तलाक कभी नहीं होगा’, जब अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन संग रिश्ते पर तोड़ी थी चुप्पी