- Hindi News
- Sports
- Cricket
- “Our Players Play Less And Talk More”Babar Azam Vs Virat Kohli; Younis Khan Statement On Pakistan Players
स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूनुस खान ने पाकिस्तान के बैटिंग कोच भी रह चुके हैं।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनुस खान ने खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को विराट कोहली से सीख लेने की सलाह दी है। यूनुस ने कहा, अगर बाबर और दूसरे टॉप ऑर्डर प्लेयर अच्छा परफॉर्म करने लगेंगे, तो टीम बेहतर रिजल्ट दे पाएगी…हमारे प्लेयर्स खेलते कम बोलते ज्यादा हैं।
पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर ने पिछले 16 टेस्ट इनिंग में एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है। यूनुस के मुताबिक बाबर आजम को 2019 में टीम का कप्तान इसलिए बनाया गया था, क्योंकि वह टीम में उस समय सबसे अच्छे बल्लेबाज थे।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि उन्हें फिर से अपने गेम पर फोकस करने की जरूरत है। बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और लगातार उन पर दबाव बन रहा है। हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस कप में उन्होंने एक दमदार पारी खेली है।
कप्तानी छोटी चीज है, प्रदर्शन मायने रखता है – यूनुस यूनुस खान ने कहा, बाबर ने कम उम्र में काफी कुछ हासिल किया है लेकिन उसे ये जानने की जरूरत है कि वह आगे क्या करना चाहता है। कप्तानी छोटी चीज है, प्रदर्शन मायने रखता है। विराट कोहली को देखिए, उन्होंने अपनी शर्तों पर कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया और अब वह दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इससे पता चलता है कि देश के लिए खेलने की सोच सबसे पहले होनी चाहिए। अगर थोड़ी भी एनर्जी बची है, तो अपने लिए खेलो।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बाबर को विराट से सीख लेने को कहा है।
“क्रिकेट पर फोकस रखें” बाबर आजम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बड़ी पारी खेलने में असफल रहे थे। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हुई और अमेरिका जैसी छोटी टीम ने उसे हराया। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान भी बाबर आजम के बल्ले से रन नहीं निकले। उन्होंने चार पारियों में 64 रन बनाए।
यूनुस खान ने पाकिस्तान में एक इवेंट के दौरान कहा, ”बाबर को मेरी सिर्फ एक सलाह है कि उसे क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए। उसको अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहिए। बाबर आजम को कप्तान बनाया गया, क्योंकि वह उस समय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। मैं उस समय वहां मौजूद था जब यह निर्णय लिया गया कि टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाना चाहिए। अगर बाबर और अन्य खिलाड़ी फील्ड पर अच्छा करेंगे तो रिजल्ट सबको दिखेगा। मैंने देखा है कि हमारे खिलाड़ी प्रदर्शन से ज्यादा बातें करते हैं।”
बाबर आजम ने पिछले 16 इनिंग से एक भी फिफ्टी नहीं लगाई है।
‘हमारे प्लेयर्स खेलते कम बोलते ज्यादा हैं’: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनुस खान बोले- विराट से सीख लें बाबर