in

‘हमने सही आरोपी पकड़े हैं…’ सैफ अली खान में मुंबई पुलिस ने किए खुलासे Latest Entertainment News

‘हमने सही आरोपी पकड़े हैं…’ सैफ अली खान में मुंबई पुलिस ने किए खुलासे Latest Entertainment News

[ad_1]

Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर 16 जनवरी तड़के उनके घर में ही हमला हुआ था. इस हमले में सैफ अली खान को काफी चोट लगी थी. सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब सैफ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. इस केस को लेकर मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसमें उन्होंने आरोपी को लेकर कई खुलासे किए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई पुलिस ने कही ये बात

मुंबई पुलिस ने कहा- सैफ अली खान केस मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. ⁠आरोपी के खिलाफ हमारे पास पर्याप्त सबूत है. ⁠फिंगर प्रिंट की कोई आधिकारिक रिपोर्ट अभी तक मुंबई पुलिस को नहीं मिली है. आरोपी के पिता क्या कहते है उसपर कमेंट नहीं करेंगे. हमारे पास आरोपी के ख़िलाफ पर्याप्त सबूत हैं. हर प्रकार के सबूत है.

बात कर रहे हैं क्लियर

उन्होंने आगे कहा- आईपी पहचान परेड अभी हुआ नहीं है और आगे किया जाएगा. देखिए इस बारे मे कई मीडिया रिपोर्ट आ रहे थे, इसलिए हम बाते क्लीयर कर रहे है. अब तक हमे कोई फिंगरप्रिंट रिपोर्ट नही मिली है, बाद मे मिलेगी. जिसे गिरफ्तार किया है वही आरोपी है. हमने सही आरोपी पकड़े है. जब किसी आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है तो हम कई सबूत इकट्ठा करते हैं.

IO (इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर) पहला रिस्पॉन्डर होता है, उसके बाद बदलाव होता है. यह एक प्रशासनिक प्रक्रिया है. चाकू और हेक्सा ब्लेड की बरामदगी की गई है, उसकी रिपोर्ट आने वाली है. पीड़ित 2:45 मिनट पर पहुंचे थे, वह कितने बजे पहुंचे इस पर कोई संदेह नहीं है. हमें जानकारी लीलावती अस्पताल से मिली थी, सैफ ने कॉल नहीं किया था. आरोपी अपराध के बाद कोलकाता गया था, वहां वह किन-किन लोगों से संपर्क में था, इसकी जांच हम कर रहे हैं.

बता दें सैफ की तबीयत में अब काफी सुधार है उनकी हेल्थ को लेकर फैमिली वाले अपडेट देते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Tere Ishk Mein Release Date: मुंह में सिगरेट, आंखों में आंसू लिए दिखीं कृति सेनन, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

[ad_2]
‘हमने सही आरोपी पकड़े हैं…’ सैफ अली खान में मुंबई पुलिस ने किए खुलासे

Smartphone के दीवानों का इंतजार खत्म! अब डिवाइसों में मिलेगी Silicon-Carbon बैटरी, जानें डिटेल् Today Tech News

Smartphone के दीवानों का इंतजार खत्म! अब डिवाइसों में मिलेगी Silicon-Carbon बैटरी, जानें डिटेल् Today Tech News

जहां पड़े योगी आदित्यनाथ के कदम वहां खिला कमल? दिल्ली चुनाव से पहले जान लीजिए यूपी CM का स्ट्राइक रेट Politics & News

जहां पड़े योगी आदित्यनाथ के कदम वहां खिला कमल? दिल्ली चुनाव से पहले जान लीजिए यूपी CM का स्ट्राइक रेट Politics & News