[ad_1]
Rozlyn Khan Slams Hina Khan: हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस अपना इलाज करा रही हैं और कैंसर से निपटने के लिए कीमोथैरेपी ट्रीटमेंट ले रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपना हेल्थ अपडेट देती रहती हैं. कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान वे अपना काम भी कर रही हैं. इस बीच रोजलीन खान ने एक्ट्रेस पर अपने कैंसर को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का आरोप लगाया है.
अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर रोजलीन खान ने लिखा- ‘एक औरत के लिए सबसे बड़ा दुख कीमोथेरेपी की वजह से गंजापन होता है. क्या आप इसे नॉर्मल कर सकते हैं? क्या चिड़िया घर की शेरनी दिखा सकती है हिम्मत? क्या वो स्टेज 3 के इलाज की लाइनों के बारे में एक शब्द भी फैला सकती है या आपने सुर्खियों में रहने के लिए कैंसर का इस्तेमाल करने का फैसला किया है?’
मनीषा कोइराला और सोनाली बेंद्रे से की तुलना
रोजलीन ने आगे लिखा- ‘गलत जानकारी परोसने की दयनीय और शर्मनाक हरकत , क्योंकि आप और कुछ दूसरे लोग, जो कैंसर का उपयोग हेडलाइन्स बनाने के लिए कर रहे हैं, अच्छी तरह से जानते हैं कि भारत में मेडिकल से जुड़ी गलत सूचना के लिए कोई सजा नहीं है. यहां सभ्य और बेस्ट लेवल एक्ट्रेसेस रही हैं, चाहे वह सोनाली बेंद्रे हों, लिसा हों या मनीषा कोइराला हों, वो लोगों को गुमराह करने के इस लेवल तक कभी नहीं उतरे.’
कमर्शियल टारगेट के लिए हिना खान कर रहीं दिखावा
रोजलीन यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने एक और स्टोरी पोस्ट की और लिखा- ‘क्या जानलेवा चुनौतियों का सामना कर रहे लोगों के लिए आपकी कोई सामाजिक जिम्मेदारी है या आप सिर्फ अपने कमर्शियल टारगेट के लिए कैंसर का इस्तेमाल करने से परेशान हैं. मुझे यकीन नहीं है कि वो अपने कैंसर के चरण के बारे में सही जानकारी दे रही हैं? क्या उसने कभी एमआरएम और रेडिएशन के स्टेज 3 सर्वाइवर होने के बारे में बात की है. मैं सिर्फ ऐसे मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए दुआ कर सकती हूं जो कैंसर से गुजरते हुए उसे पब्लिसिटी स्टंट के लिए इस्तेमाल करते हैं. चलो कैंसर हुआ है न्यूज है, न्यूज ही बना लें.’
‘हमदर्दी के लिए पीआर स्टंट है’
रोजलीन खान ने हिना खान को लेकर बॉलीवुड बबल से भी बात की है. उन्होंने इस दौरान कहा- ‘ये हमदर्दी के लिए उन्हें खबरों में बनाए रखने के लिए सिर्फ पीआर स्टंट है.’
ये भी पढ़ें: नागा चैतन्य के बाद अब दूल्हा बनेंगे छोटे भाई अखिल अक्किनेनी, जानें वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू तक सारी डिटेल्स
[ad_2]
हमदर्दी के लिए कैंसर को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहीं हिना खान? रोजलीन खान ने कहा- ‘पीआर स्टंट है’