[ad_1]
सोमवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजार में बिकवाली का असर आज भारतीय बाजार पर दिखाई दे रहा है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 177.16 अंक टूटकर 81,570.46 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई भी 43.90 अंक की गिरावट के साथ 24,633.90 अंक पर कारोबार कर रह है। शुक्रवार को विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली की गई थी। आज भी विदेशी निवेशकों के रुख पर बाजार की नजर रहेगी। अगर गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो हैवीवेट रिलायंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएलटेक शामिल हैं।
आपको बता दें कि स्थानीय शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 56.74 अंक गिरकर 81,709.12 पर बंद हुआ था। इसके पहले के पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 2,722.12 अंक उछल गया था। वहीं, एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 30.60 अंक गिरकर 24,677.80 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की वापसी से बाजार में बड़ी तेजी लौटी है।
[ad_2]
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, Reliance, TCS समेत ये स्टॉक्स लुढ़के – India TV Hindi