in

हफ्तेभर में 100 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, जानें पांच बड़े शहरों में क्या चल रहा ताजा भाव Business News & Hub

हफ्तेभर में 100 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, जानें पांच बड़े शहरों में क्या चल रहा ताजा भाव Business News & Hub

Gold Price Today: सोने की कीमतों में हाल के दिनों में उतार-चढ़ाव देखा गया. हफ्ते भर में सोने के दामों में लगभग 100 रुपये से अधिक की कमी आई है. अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर प्रति 10 ग्राम सोना 1,00,080 रुपये के भाव पर बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 91,750 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. भूराजनीतिक तनाव में आई कमी और अमेरिका का जापान, ब्रिटेन समेत कई देशों के साथ व्यापार भी सोने की कीमतों में गिरावट की एक बड़ी वजह बना है.

आइये जानते हैं अलग-अलग शहरों का ताजा भाव

आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ ही चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना जहां प्रति 10 ग्राम 99,930 रुपये की दर से बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 91,600 रुपये है. इसके अलावा, जयपुर, चंडीगढ़ और लखनऊ में 24 कैरेट सोना 1,00,080 रुपये पर बिक रहा है. भोपाल और अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने का भाव 99,980 रुपये है तो वहीं हैदराबाद में यह 99,930 रुपये की दर पर कारोबार कर रहा है. 

इसी तरह से मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोना 91,600 रुपये तो वहीं जयपुर, चंडीगढ़ और लखनऊ में 22 कैरेट सोना 91,750 रुपये की दर से बिक रहा है. जबकि अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोना 91,650 रुपये और हैदराबाद में यह 91,600 रुपये की दर से बिक रहा है.

कैसे तय होता है रेट?

सोना और चांदी के दाम रोजाना आधार पर तय किए जाते हैं. इसके लिए कई कारण जिम्मेदार हैं, जिनमें एक्सचेंज रेट, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव, सीमा शुल्क शामिल है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल का सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ता है. अगर वैश्विक बाजार में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो निवेशक बाजार से दूरी बनाकर सोने जैसे सुरक्षित निवेश में अपना पैसा लगाना बेहतर समझते है. 

इसके अलावा, भारत में सोने का सामाजिक और आर्थिक महत्व भी है. यहां पर किसी भी शादी से लेकर पर्व त्योहार में सोने का होना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा, किसी परिवार के पास सोने का होना उस परिवार की संपन्नता का भी प्रतीक माना जाता है. सोना ने हर दौर में महंगाई की तुलना में बेहतर रिटर्न देनेवाला खुद को साबित किया है. यही वजह है कि हमेशा इसकी मांग बनी रही है.

ये भी पढ़ें: वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सतत को विकास बनाए रखना प्राथमिकता, निर्मला ने बताई आर्थिक चुनौतियां


Source: https://www.abplive.com/business/gold-price-today-on-27-july-2025-know-latest-prices-of-your-cities-2986048

अब Wi-Fi बताएगा आप कहां हैं और कैसे खड़े हैं! प्राइवेसी पर फिर खड़े हो रहे सवाल Today Tech News

अब Wi-Fi बताएगा आप कहां हैं और कैसे खड़े हैं! प्राइवेसी पर फिर खड़े हो रहे सवाल Today Tech News

अमृतसर में ISI से जुड़ा तस्कर गिरोह पकड़ा:  5 गिरफ्तार, AK असॉल्ट राइफल-ग्लॉक पिस्टल-7.5 लाख बरामद; खेप गैंगस्टर जग्गू के साथी को जानी थी – Amritsar News Today World News

अमृतसर में ISI से जुड़ा तस्कर गिरोह पकड़ा: 5 गिरफ्तार, AK असॉल्ट राइफल-ग्लॉक पिस्टल-7.5 लाख बरामद; खेप गैंगस्टर जग्गू के साथी को जानी थी – Amritsar News Today World News