[ad_1]
हनुमान जोहड़ी मंदिर में ध्यान, यज्ञ, योग का शुभारंभ करते महंत चरणदास महाराज व चेयपर्सन प्रतिनिध
भिवानी। सकारात्मक ऊर्जा, आंतरिक शांति और सामूहिक कल्याण की भावना को प्रोत्साहित करने तथा आध्यात्मिक, मानसिक उत्थान के लिए 21 दिसंबर को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग ध्यान दिवस पर हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में कार्यक्रम हुआ। इसमें युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट ने ध्यान, यज्ञ, योग और सत्संग का आयोजन किया गया।
ध्यान, यज्ञ, योग एवं सत्संग पखवाड़े के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने शिरकत की। पांच जनवरी तक चलने वाले पखवाड़े में सान्निध्य हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी महंत चरणदास महाराज का रहेगा। महंत चरणदास महाराज ने बताया कि पांच जनवरी तक जारी रहने वाले पखवाड़े में प्रतिदिन दो सत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा युवाओं व नागरिकों को योगाचार्यों द्वारा बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग क्रियाएं और ध्यान करवाए जाएंगे। चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि ध्यान, यज्ञ, योग एवं सत्संग पखवाड़े जैसे आयोजनों से समाज में आध्यात्मिकता का प्रचार-प्रसार होता है। इस अवसर पर पार्षद पवन, पार्षद मुकेश खन्ना, ओमप्रकाश महता, रिंकू सिंह, विजय सिंहमार मौजूद रहे।
[ad_2]
हनुमान जोहड़ी मंदिर में पांच जनवरी तक होंगी योग और ध्यान क्रियाएं : चरणदास महाराज