in

हनीट्रैप केस: बुजुर्ग को महिला ने बनाया निशाना, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, रंगे हाथों गिरफ्तार haryanacircle.com

हनीट्रैप केस: बुजुर्ग को महिला ने बनाया निशाना, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, रंगे हाथों गिरफ्तार  haryanacircle.com

[ad_1]

सिविल लाइन थाना पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते एक महिला को गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग की अश्लील वीडियो वायरल करने की एवज में महिला ब्लैकमेल कर रही थी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Trending Videos

गोहाना के महम रोड निवासी 62 वर्षीय एक व्यक्ति ने पुलिस को दी एफआईआर में बताया कि पांच अप्रैल को एक महिला ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। अब वह इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने का प्रयास कर रही थी। महिला ने उससे अश्लील वीडियो की एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी।

इस पर उसका 50 हजार रुपये में समझौता हो गया। उसने महिला को 50 हजार रुपये देने के लिए शहर के गोहाना रोड स्थित एक होटल में बुला लिया। वहीं, उसने मामले को लेकर पुलिस को भी अवगत करवा दिया। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होटल में छापा मारा और महिला को 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

बुजुर्ग से अश्लील वीडियो वायरल करने की एवज में 50 हजार रुपये मांगे जा रहे थे। इस पर पुलिस ने महिला को काबू कर उसके कब्जे से 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। -बलजीत सिंह, प्रभारी, सिविल लाइन थाना जींद

ये भी पढ़ें: Haryana:पानीपत के इसराना तहसील में एंटी करप्शन ब्यूरो की रेड, तहसीलदार के रीडर को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

 

[ad_2]

Cuomo stays in NYC mayor’s race as an independent after losing Democratic primary to Mamdani Today World News

Cuomo stays in NYC mayor’s race as an independent after losing Democratic primary to Mamdani Today World News

टेस्ला मॉडल Y आज भारत में लॉन्च होगी:  कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज पर 575km तक चलेगी, अनुमानित कीमत ₹48 लाख Today Tech News

टेस्ला मॉडल Y आज भारत में लॉन्च होगी: कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज पर 575km तक चलेगी, अनुमानित कीमत ₹48 लाख Today Tech News