{“_id”:”675ac2d5072d829dd303d2c7″,”slug”:”accused-who-killed-partner-in-mutual-dispute-in-gurugram-arrested-2024-12-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हत्या का सनसनीखेज खुलासा: दो साथियों ने हाथ-पैर पकड़े और तीसरे ने तार से घोंटा गला, महज इस बात पर ले ली जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
हरियाणा के गुरुग्राम के गांव खोह में साथी कर्मचारी का गला घोंटकर हत्या करने मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से हत्या की वारदात में प्रयोग की गई बिजली की एक तार भी बरामद की है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उनको रिमांड पर भेज दिया है।
Trending Videos
बीते 10 दिसंबर को कंट्रोल रूम, गुरुग्राम से पुलिस थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर की पुलिस टीम को गांव खोह में एक व्यक्ति शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां पर एक कमरे में फर्श पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस टीम ने सीन ऑफ क्राइम, फिंगर प्रिंट व एफएसएल की टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण कराया। एक महिला ने मृतक की पहचान अपने बड़े भाई पुष्पेन्द्र पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव नंगला मौलवी, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में की।
#
[ad_2]
हत्या का सनसनीखेज खुलासा: दो साथियों ने हाथ-पैर पकड़े और तीसरे ने तार से घोंटा गला, महज इस बात पर ले ली जान