[ad_1]
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर विशेष योगाभ्यास का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप के ओलम्पिक पदक विजेता पद्मश्री श्री योगेश्वर दत्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार, सम कुलपति पवन कुमार शर्मा, कुलसचिव प्रो सुनील कुमार सहित विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के सीधे प्रसारण के साथ हुई। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व विभिन्न गांवों से आए सहभागियों ने योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास किया। इस मौके पर बीते दो सप्ताह से स्थानीय 20 से अधिक गांवों में जारी योगाभ्यास की गतिविधियों के आयोजन से जुड़े योग प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर दे। योग विभाग के प्रभारी डॉ.नवीन ने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों के द्वारा आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रमों में 4000 से अधिक लोगों को योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
[ad_2]
हकेंवि महेंद्रगढ़ में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम