in

स्वीडन के स्कूल में गोलीबारी, 6 घायल: सीरियाई मूल के हमलावर होने का दावा; जनवरी में देशभर में 31 धमाके हुए Today World News

स्वीडन के स्कूल में गोलीबारी, 6 घायल:  सीरियाई मूल के हमलावर होने का दावा; जनवरी में देशभर में 31 धमाके हुए Today World News

[ad_1]

स्टॉकहोम1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्वीडन के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 6 लोग घायल हुए हैं। इसमें एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी है। स्थानीय अखबार स्वीडिश हेराल्ड के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे राजधानी स्टॉकहोम से 200 किमी पश्चिम ओरेब्रो शहर के रिसबर्गस्का स्कूल में गोलीबारी हुई।

यह घटना तब हुई जब अधिकांश छात्र स्कूल में मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल सभी व्यस्क हैं। हालांकि अभी तक हमले के मकसद का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है।

स्वीडिश पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि स्कूल में एडल्ट छात्रों को पढ़ाया जाता है। फिलहाल खतरा अभी टला नहीं है इसलिए लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है। कई स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में हमलावर सीरियाई मूल का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

डेली एक्सप्रेस यूके की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2025 में स्वीडन में विस्फोट के 31 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कुरान जलाकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरने वाले सलवान मोमिका की भी हत्या हुई है। इस हत्या में विदेशी संबंध तलाशे जा रहे हैं।

सलवान पर इस्लाम के खिलाफ नफरत फैलाने के आरोप में केस दर्ज थे।

सलवान पर इस्लाम के खिलाफ नफरत फैलाने के आरोप में केस दर्ज थे।

स्टॉहोम में हिंसा के मामले बढ़े, बगदाद से तुलना रिपोर्ट के मुताबिक धमाकों के बाद स्टॉकहोम में दहशत इतनी बढ़ गई है कि इसकी तुलना ‘बगदाद’ से होने लगी है। अब किराए पर घर दिलाने वाले एजेंट जब विज्ञापन देते हैं तो कॉलम में यह विशेष रूप से लिखते हैं कि इस इलाके में कोई बम विस्फोट की घटना नहीं हुई है।

स्वीडिश लोगों के लिए बम विस्फोट की घटना इतनी आम हो गई है कि कई बार छोटे विस्फोट की घटनाएं अगले दिन अखबार में भी नहीं आतीं। स्वीडिश रिसर्चर गोरान एडमसन ने बताया कि देश की स्थिति लोगों की हद से ज्यादा खराब हो चुकी है। स्वीडन जो कि हैप्पीनेस इंडेक्स, हाई स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग, हेल्थ केयर के लिए जाना जाता है अब वहां सड़कों पर हिंसा की घटनाएं आम हो चुकी हैं।

स्वीडिश PM बोले- हिंसा पर उनका कोई कंट्रोल नहीं 29 जनवरी को सलवान मोमिका को उनके घर के बाहर ही हत्या हो गई थी। इस हत्या के बाद स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने कहा कि यह हिंसा स्वीडन को विरासत में मिली है। इस पर अब उनका कोई कंट्रोल नहीं रह गया है।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्वीडन में दिसंबर 2024 में 40 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 1 करोड़ लोगों की आबादी वाले यूरोपीय देश के लिए यह बहुत बुरा आंकड़ा है। एक्सपर्ट का मानना है कि स्वीडन में हिंसा के पीछे मिडिल ईस्ट और बाल्कन देशों से आए मुस्लिम आप्रवासी हैं। यूरोप में बंदूक से होने वाली मौतों के मामले में अल्बानिया और मोंटेनेग्रो ही स्वीडन से आगे है।

स्वीडन में इस्लामी देशों से आए आप्रवासी गिरोहों में शामिल अमेरिका स्थित थिंक टैंक रेयर फाउंडेशन की एमी मेक ने कहा कि बीते कुछ दशक में बड़े पैमाने पर मुस्लिम देशों से लोग स्वीडन गए हैं। जो स्वीडन कभी दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक था, अब दुनिया का सबसे खतरनाक मुल्कों में से एक बन चुका है।

क्रिम्नोलॉजिस्ट अर्दवान खोशनूद ने कहा कि स्वीडन के लगभग 90% अपराधी ऐसे हैं जिनका बैकग्राउंड आप्रवासी से संबंध रखता है लेकिन, वे किसी धर्म के आधार पर नहीं बने। उन्होंने कहा कि ये लोग नशीली पदार्थों की तस्करी से जुड़े हैं। यही वजह है कि देश में गैंगवॉर जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं।

………………………………………

स्वीडन से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

स्वीडन में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की हत्या:हमलावरों ने गोली मारी, हत्या के वक्त टिकटॉक पर लाइव था

स्वीडन में मस्जिद के सामने कुरान जलाने वाले प्रदर्शनकारी सलवान मोमिका की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। BBC के मुताबिक 38 साल के सलवान को स्टॉकहोम के सोडरटेलजे में एक अपार्टमेंट में गोली मार दी गई। हत्या के समय सलवान बालकनी में खड़ा था और टिकटॉक पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
स्वीडन के स्कूल में गोलीबारी, 6 घायल: सीरियाई मूल के हमलावर होने का दावा; जनवरी में देशभर में 31 धमाके हुए

#
राष्‍ट्रपति से लेकर दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर तक… कौन-कौन डालेगा दिल्ली चुनाव में वोट Politics & News

राष्‍ट्रपति से लेकर दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर तक… कौन-कौन डालेगा दिल्ली चुनाव में वोट Politics & News

Samsung Galaxy A56 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, तगड़े फोन का सपोर्ट पेज Live – India TV Hindi Today Tech News

Samsung Galaxy A56 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, तगड़े फोन का सपोर्ट पेज Live – India TV Hindi Today Tech News