in

स्वीटी बूरा का सनसनीखेज खुलाया: सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, बोलीं- पति दीपक हुड्डा के खिलाफ कोर्ट में देगी सबूत Latest Haryana News

स्वीटी बूरा का सनसनीखेज खुलाया: सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, बोलीं- पति दीपक हुड्डा के खिलाफ कोर्ट में देगी सबूत  Latest Haryana News

[ad_1]

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा व पूर्व कबड्डी खिलाड़ी पति दीपक हुड्डा के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। अब स्वीटी बूरा ने एक निजी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में पति दीपक हुड्डा पर उसके साथ पूरी रात मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसे घंटों तक कमरे में बंद रखता था। स्वीटी ने चोटों की फोटो भी दिखाईं। यही नहीं स्वीटी ने दावा किया है कि दीपक के लड़कों के साथ संबंध थे। शादी के एक माह बाद जब उसने वीडियो देखी तो उस इस बारे में पता चला। वह कोर्ट में इसका सबूत भी देगी।

Trending Videos

चैनल से बातचीत में स्वीटी बूरा ने बताया कि पूरी रात कपड़े उतरवाकर दीपक उसे पीटता था। तकिये से उसका मुंह दबाकर मुक्के मारता था। इसके सबूत भी उसके पास हैं। यही नहीं एक बार उसकी बहन की मौजूदगी में भी दीपक ने उसे पीटा था। तब उसकी बहन ने पुलिस तक बुला ली थी। मगर, पुलिस ने यह कहकर मामला रफादफा कर दिया था कि यह आपके घर का मामला है।

इसे आप खुद सुलझाएं। स्वीटी बूरा के मुताबिक दीपक उसे 5-5 दिन तक घर से बाहर नहीं निकलते देता था। उसे घर में ही बंद रखता था। दीपक ने उसके फोन भी स्कैन कर रखा था। वह उस पर पूरी नजर रखता था। यही नहीं दीपक उसे उसकी गाड़ी भी इस्तेमाल नहीं करने देता था। स्वीटी ने चैनल को बताया कि उसके पास कुछ वीडियो हैं, जिनमें दीपक लड़कों के साथ संबंध बनाते हुए दिखाई दे रहा है। वह इन सबूतों को कोर्ट में रखेंगी और इनके आधार पर तलाक की मांग करेगी।

सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

रविवार को स्वीटी बूरा ने सोशल मीडिया एक पोस्ट डाली। इसमें उसने लिखा है कि पहले आपके इस दुनिया से संबंधित सारे अरमानों को जलाती है। फिर आपको इस दुनिया के लोगों की असलियत दिखाती है। फिर आपकी अच्छाई के ऊपर बुराई को हावी करवाती है, तुम चुनते किसको हो अच्छाई या बुराई, यहीं से आपकी उस ईश्वर तक पहुंचने की पहली परीक्षा शुरू हो जाती है।

[ad_2]
स्वीटी बूरा का सनसनीखेज खुलाया: सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, बोलीं- पति दीपक हुड्डा के खिलाफ कोर्ट में देगी सबूत

Hisar News: रात को डीजे पर गाना बजाने पर हुई बहस, सुबह महिला पर कुल्हाड़ी से किया हमला  Latest Haryana News

Hisar News: रात को डीजे पर गाना बजाने पर हुई बहस, सुबह महिला पर कुल्हाड़ी से किया हमला Latest Haryana News

Kurukshetra News: अष्टकोसी यात्रा के कच्चे मार्ग को किया जाएगा पक्का Latest Haryana News

Kurukshetra News: अष्टकोसी यात्रा के कच्चे मार्ग को किया जाएगा पक्का Latest Haryana News