in

स्विगी IPO के साइज को बढ़ाएगी: कंपनी का अब 5,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान, पहले IPO साइज 3,750 करोड़ रुपए था Business News & Hub

स्विगी IPO के साइज को बढ़ाएगी:  कंपनी का अब 5,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान, पहले IPO साइज 3,750 करोड़ रुपए था Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Swiggy Increases IPO Size, Company To Now Raise Rs 5,000 Crore In Fresh Issue

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के साइज को बढ़ाने जा रही है। कंपनी अब IPO में नए शेयरों की बिक्री के जरिए 5,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है। पहले इस IPO का साइज 3,750 करोड़ रुपए था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विगी का यह प्लान उसके पिछले अनुमान से 1,250 करोड़ रुपए या 150 मिलियन डॉलर ज्यादा है। यह इजाफा बताता है कि कंपनी तेजी से बढ़ते बाजार और कॉम्पिटीशन में खुद को और मजबूत करना चाहती है।

इससे पहले स्विगी ने अपने IPO के जरिए करीब 1.25 बिलियन डॉलर जुटाने का टारगेट रखा था। इसमें से करीब 3,750 करोड़ रुपए को नए शेयरों की बिक्री से और 6,664 करोड़ रुपए को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए जुटाना था।

IPO का साइज बढ़कर 1.4 बिलियन डॉलर हो जाएगा

हालांकि, अब अगर बोर्ड नए प्रस्ताव को 3 अक्टूबर को होने वाली अपनी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) में मंजूरी देता है, तो IPO का टोटल साइज बढ़कर 1.4 बिलियन डॉलर हो जाएगा। स्विगी की ओर से इस खबर पर अब तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

जोमैटो और ब्लिंकिट को टक्कर देना चाहती है स्विगी

#

स्विगी के इस कदम का मकसद साफ है कि वह जोमैटो और ब्लिंकिट को टक्कर देना चाहती है। अप्रैल में जब स्विगी ने अपने ड्राफ्ट IPO पेपर्स दाखिल किए थे, तब से अब तक जोमैटो और ब्लिंकिट दोनों ने अपनी प्रॉफिटेबिलिटी में इजाफा किया है।

इसके अलावा जेप्टो जैसी नई कंपनियों ने भी पिछले दो महीने में 1 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाकर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इतना ही नहीं वॉलमार्ट ने भी फ्लिपकार्ट मिनट्स के जरिए क्विक कॉमर्स सेगमेंट में एंट्री करके कॉम्पिटीशन को और भी तेज कर दिया है।

वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का रेवेन्यू 36% बढ़ा

​​​​​​​इस बीच स्विगी की फाइनेंशियल कंडीशन में भी सुधार हुआ है। वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का रेवेन्यू 36% बढ़कर 11,247 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 8,265 करोड़ रुपए था।

वहीं कंपनी ने इस दौरान अपने घाटे को भी 44% तक कम कर लिया और वित्त वर्ष 2024 में यह 2,350 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले साल 4,179 करोड़ रुपए था। कंपनी को अपनी लागत को काबू में रखने के चलते घाटा कम करने में मदद मिली है।

हालांकि, स्विगी का प्रदर्शन जोमैटो की तुलना में कम है, फिर भी उसने FY24 में अपने प्रतिद्वंद्वी से अंतर को कम किया है। जोमैटो ने वित्त वर्ष 2024 में 12,114 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि स्विगी का रेवेन्यू 11,247 करोड़ रुपए रहा। इसी तरह, जोमैटो ने 351 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जबकि स्विगी का घाटा 2,350 करोड़ रुपए रहा था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
स्विगी IPO के साइज को बढ़ाएगी: कंपनी का अब 5,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान, पहले IPO साइज 3,750 करोड़ रुपए था

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टेस्ट टीम का ऐलान:  ब्रायडन कार्स और जॉर्डन कॉक्स को पहली बार मौका, जैक लीच और रेहान अहमद की वापसी Today Sports News

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टेस्ट टीम का ऐलान: ब्रायडन कार्स और जॉर्डन कॉक्स को पहली बार मौका, जैक लीच और रेहान अहमद की वापसी Today Sports News

बेइंतहा दर्द, 103 डिग्री बुखार, डेंगू से जूझ रहीं दिशा परमार का हुआ इतना बुरा हाल Latest Entertainment News

बेइंतहा दर्द, 103 डिग्री बुखार, डेंगू से जूझ रहीं दिशा परमार का हुआ इतना बुरा हाल Latest Entertainment News