[ad_1]
Swiggy Share Price: वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में ऑनलाइन फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के निराश करने वाले नतीजों के चलते कंपनी का स्टॉक लिस्टिंग के बाद पहली बार अपने ऐतिहासिक निचले लेवल पर जा लुढ़का. गुरुवार को स्विगी का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 387.95 रुपये पर खुला और फिर गिरकर 387 रुपये पर जा लुढ़का जो कि कंपनी के आईपीओ में इश्यू प्राइस 390 रुपये से कम है. फिलहाल स्विगी का शेयर 5.43 फीसदी की गिरावट के साथ 395.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
क्यों गिरे Swiggy के शेयर्स
मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में स्विगी को 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जबकि एक साल पहले समान तिमाही में 524 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. ऑनलाइन फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ डार्क स्टोर के विस्तार के चलते कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ा है और ये माना जा रहा है कि अगली तिमाही में भी ये चुनौती बरकरार रह सकती है.
तिमाही नतीजों ने किया निराश
बुधवार को स्विगी ने तिमाही नतीजे घोषित किए थे. कंपनी ने बताया कि उसे तीसरी तिमाही में 799 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही से 574 करोड़ रुपये रहा था यानी कंपनी के नुकसान में 39 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि इस अवधि में कंपनी के रेवेन्यू में उछाल देखने को मिला है और ये 31 फीसदी के उछाल के साथ 3993 करोड़ रुपये रहा है. इसके पहले वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 3049 करोड़ रुपये रहा था. जोमैटो ने भी तीसरी तिमाही में अपने नतीजों के जरिए बाजार को निराश किया था और कंपनी का मुनाफा साल दर साल 57 फीसदी की कमी के साथ 59 करोड़ रुपये रहा था.
ऑलटाइम हाई से 40 फीसदी गिरा स्टॉक
स्विगी के स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज हाउस का मिलजुला रुख है. UBS ने 515 रुपये के टारगेट के लिए निवेशकों को स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. जबकि Macquarie का मानना है कि स्टॉक अंडरपरफॉर्म करेगा और Macquarie ने 325 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. स्विगी का स्टॉक अपने ऑलटाइम हाई 617 रुपये से अब 40 फीसदी तक गिर चुका है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
[ad_2]
स्विगी के तिमाही नतीजे से बाजार निराश, इश्यू प्राइस से निचले फिसला स्टॉक